भारत में आयोजित World Cup 2023 का आगाज आज गुरुवार यानी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस कड़ी में इस मेगाटूर्नामेंट के पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन England और 2019 विश्व कप की रनर अप टीम रही New Zealand के बीच होने वाला है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि साल 2019 में विश्व कप की जहां पर समाप्ति हुई थी, विश्व कप 2023 की शुरुआत वहीं से हो रही है।
ये मुकाबला अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें वहां पहुंच चुकी हैं। फैंस भी इस मैच को लाइव देखने के लिए बेहद बेताब हैं। ऐसे में आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि Head-To-Head बैटल में किसका पलड़ा भारी है?
England and New Zealand nearly have a 50-50 record against each other at the World Cup 🤜🤛
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 5, 2023
Preview to the opener 👉 https://t.co/EOfk39Oxcu #CWC23 pic.twitter.com/XyxcunPEjg
Head-To-Head मुकाबले में किसका पलड़ा भारी?
England और New Zealand के बीच के मुकाबले की बात करें तो मैदान पर वनडे में दोनों टीमों की ताकत लगभग एक समान है। हालांकि फिर भी एक तरह से देखा जाए तो इंग्लैंड की स्थिति थोड़ी ज्यादा मजबूत दिखाई देती है।
ENG vs NZ के बीच कुल 95 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 45 इंग्लैंड ने जीते हैं, जबकि 44 मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए हैं। वहीं 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आज का ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है।
World Cup में भी दोनों टीमों की ताकत बराबर
विश्व कप के मुकाबलों की बात करें अगर तब भी दोनों टीमों की ताकत एक समान है। विश्व कप के दौरान दोनों टीमों के बीच कुल 10 मुकाबलें खेले गए हैं, जिसमें से 5 मुकबाले इंग्लैंड ने जीते हैं, जबकि 4 मुकाबले न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए हैं। वहीं दोनों टीमों के बीच एक विश्व कप मुकाबला बेनतीजा रहा है।
पिछले मुकाबलों में England का पलड़ा भारी
आपको बता दें कि विश्व कप 2023 से पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का मुकाबला खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को करारी मात देकर सीरीज पर कब्जा किया था और न्यूजीलैंड को निराश होकर वापस लौटना पड़ा था। वहीं विश्व कप 2019 के फाइनल मुकाबले में भी न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना ही पड़ा था। ऐसे में आज के मैच में न्यूजीलैंड के पास अपनी 2 हार का बदला लेने का अच्छा मौका होगा।