IPL 2023 के 62 वें मुकाबले में बीते दिन Gujarat Titans से मिली हार के बाद Sunrisers Hyderabad इस सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। अब तक हैदराबाद की टीम ने अपने पूरे जोश के साथ सभी टीमों का सामना किया, लेकिन ज्यादातर मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब इस हार के बाद टीम को लेकर सवाल उठने लगे की गुजरात के खिलाफ इतने महत्वपूर्ण मुकाबले में Umraan Malik को जगह क्यों नहीं दी गई। ऐसे में अब टीम के कोच Brian Lara ने खुद ही इस राज से पर्दा उठाया है।
इस वजह नहीं मिली Umraan Malik को टीम में जगह
आपको बता दें कि SRH के शुरुआती मुकाबलों में आपने देखा होगा कि Umraan Malik हैदराबाद की Playing XI का हिस्सा थे, लेकिन कुछ मुकाबलों में शिकस्त खाने के बाद उन्हें टीम से हटा दिया गया था। दरअसल, उन्हें शुरुआत में लगातार मौके दिए गए थे, लेकिन उनका प्रदर्शन असरदार नहीं रहा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठने लगे थे, लिहाजा उन्हें Umraan Malik की जगह दूसरा विकल्प देखना पड़ा।
Brian Lara ने कही ये बात
बीते दिन गुजरात से मिली हार के बाद जब Sunrisers Hyderabad के कोच Brian Lara से Umraan Malik के टीम में ना होने की वजह पूछी गई, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, ‘आपको खिलाड़ी के फॉर्म की तरफ भी देखना होता है। उमरान से हमें काफी उम्मीदें हैं और वो डेल स्टेन के साथ काम कर रहे हैं। हालांकि हमें हर मैच जीतने के लिए खेलना होता है। हमें फील्ड में अपने बेस्ट 11 खिलाड़ी उतारने होते हैं और अब इम्पैक्ट प्लेयर की वजह से 12 खिलाड़ी हो गए हैं। टीम के चयन से पहले हम खिलाड़ी का फॉर्म देखते हैं।’