इंग्लैंड टीम फिलहाल कैरेबियाई दौरे पर है। इस दौरे पर इंग्लिश टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 3 दिसंबर को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था। हालांकि इस पहले ही मैच में इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि इस करारी शिकस्त को इंग्लैंड ने ज्यादा देर तक अपने साथ नहीं रहने दिया और सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को सूद समेत वापस लौटा दिया। दरअसल, सीरीज का दूसरा मुकाबला कल बुधवार यानी 6 दिसंबर को उसी स्टेडियम में खेला गया। हालांकि इस बार इंग्लिश टीम ने पहली हाल का बदला वेस्टइंडीज टीम से लिया और उन्हें 5 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है।
Will Jacks becomes Sherfane Rutherford's first ODI wicket – struck plumb on the pads!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 6, 2023
England 117/4 – 86 needed from 30 overs to winhttps://t.co/9R8ZKJbF8d | #WIvENG pic.twitter.com/lUbTNTjJhw
202 रनों पर ही ढेर हो गई थी वेस्टइंडीज टीम
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन इस दौरान उनकी बल्लेबाजी पहले मुकाबले की तरह असरदार नहीं रही और पूरी टीम 39.4 ओवर में 202 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई। पहले मुकबाले में शतकीय पारी खेलकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाने वाले Shai Hope ने इस मुकाबले में भी 68 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली और वेस्टइंडी़ज की तरफ से इस मैच के हाईएस्ट स्कोरर रहे। वहीं उनके अलावा Sherfane Rutherford ने इस मुकाबले में 80 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Fifties from Jacks and Buttler make light work of the chase – England square the series!https://t.co/9R8ZKJbF8d | #WIvENG pic.twitter.com/bJAmkZNyG6
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 6, 2023
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दी 5 विकेट से मात
वहीं 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक शुरुआत की और Will Jacks ने ओपनिंग करते हुए 72 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। वहीं इसके अलावा अंत में Harry Brook के नाबाद 43 और Jos Buttler के नाबाद 58 रनों की पारी के बदौलत इंग्लैंड ने 5 विकेट से इस मैच को आसानी से जीत लिया।