WI vs ENG: काला चश्मा पहनकर मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे सैम करन, सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाया भरपूर मजाक

Ankit Singh
Published On:
WI vs ENG

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। रविवार को इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच के दौरान इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर Sam Curran जमकर चर्चा में रहे। मुकाबले के दौरान उन्होंने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन गेंदबाजी के दौरान कैरेबियाई बल्लेबाजों ने उनकी खूब कुटाई की।

वहीं बल्लेबाजी के दौरान Sam Curran मैदान पर काला चश्मा पहनकर उतरे और बैटिंग करते समय उन्होंने काला चश्मा पहनकर ही बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने चश्मा पहने हुए ही बाउंड्री भी लगाई। ऐसे में काला चश्मा पहनकर बल्लेबाजी करते समय दर्शकों की नजरे उनपर टिकी थी। अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और यूजर्स ने सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया है।

मैदान पर काला चश्मा पहनकर क्यों उतरे Sam Curran?

बता दें कि रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान सैम करन बल्लेबाजी करने के लिए काला चश्मा पहनकर मैदान पर उतरे। इसका कारण था कैरेबियाई धरती की तेज धूप। दरअसल, सैम करन तेज धूप के चलते काला चश्मा पहनकर बल्लेबाजी करने उतरे थे।

हालांकि यूजर्स को तो बस एक बहाना चाहिए था और वो उन्हें मिल गया। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी इस तस्वीर के साथ फैंस मजेदार प्रतिक्रिया देने लगे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि सैम करन धूप का चश्मा पहनने के लिए सुर्खियों में आए हैं। आईपीएल के एक मैच के दौरान भी उन्होंने अलग तरह का चश्मा पहना था और तब भी उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

आपको बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवें टी20 मुकाबले के दौरान स्टेडियम में एक कंगारू फैन खूब चर्चे में आया था, जो भारतीय फैंस के सामने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगा रहा था। गौर करने वाली बात तो यह है कि वो शक्ल से हुबहू सैम करन जैसा ही लग रहा था।

ऐसे में सैम को वेस्ट इंडीज के खिलाफ काला चश्मा पहनकर बल्लेबाजी करते देख फैंस का कहना है कि असली सैम करन बेंगलुरू में टीम इंडिया को सपोर्ट करने में व्यस्त है इसलिए फेक सैम करन ने अपनी पहचान छिपाने के लिए काला चश्मा लगा रखा है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On