वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। रविवार को इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच के दौरान इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर Sam Curran जमकर चर्चा में रहे। मुकाबले के दौरान उन्होंने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन गेंदबाजी के दौरान कैरेबियाई बल्लेबाजों ने उनकी खूब कुटाई की।
वहीं बल्लेबाजी के दौरान Sam Curran मैदान पर काला चश्मा पहनकर उतरे और बैटिंग करते समय उन्होंने काला चश्मा पहनकर ही बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने चश्मा पहने हुए ही बाउंड्री भी लगाई। ऐसे में काला चश्मा पहनकर बल्लेबाजी करते समय दर्शकों की नजरे उनपर टिकी थी। अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और यूजर्स ने सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया है।
Sam Curran smashing boundary with the sunglasses on. 😎pic.twitter.com/RtuY7nvKeB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 4, 2023
मैदान पर काला चश्मा पहनकर क्यों उतरे Sam Curran?
बता दें कि रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान सैम करन बल्लेबाजी करने के लिए काला चश्मा पहनकर मैदान पर उतरे। इसका कारण था कैरेबियाई धरती की तेज धूप। दरअसल, सैम करन तेज धूप के चलते काला चश्मा पहनकर बल्लेबाजी करने उतरे थे।
हालांकि यूजर्स को तो बस एक बहाना चाहिए था और वो उन्हें मिल गया। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी इस तस्वीर के साथ फैंस मजेदार प्रतिक्रिया देने लगे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि सैम करन धूप का चश्मा पहनने के लिए सुर्खियों में आए हैं। आईपीएल के एक मैच के दौरान भी उन्होंने अलग तरह का चश्मा पहना था और तब भी उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
Cos the real Sam Curran is in Bangalore watching that t20 game. He’s just wearing this to cover his identity pic.twitter.com/xcPil89gua
— Pradhyoth (@Pradhyoth1) December 3, 2023
फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन
आपको बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवें टी20 मुकाबले के दौरान स्टेडियम में एक कंगारू फैन खूब चर्चे में आया था, जो भारतीय फैंस के सामने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगा रहा था। गौर करने वाली बात तो यह है कि वो शक्ल से हुबहू सैम करन जैसा ही लग रहा था।
Sam curran from England who took Australia citizenship chants "Bharat Mata ki Jai" after filing aadhar application after grant of citizenship of India🤣🤣🤣
— Mohit (@Milord00007) December 2, 2023
Australians have decided how to make Indian happy 🤣🤣🤣🤣pic.twitter.com/N5KQI78BVO
ऐसे में सैम को वेस्ट इंडीज के खिलाफ काला चश्मा पहनकर बल्लेबाजी करते देख फैंस का कहना है कि असली सैम करन बेंगलुरू में टीम इंडिया को सपोर्ट करने में व्यस्त है इसलिए फेक सैम करन ने अपनी पहचान छिपाने के लिए काला चश्मा लगा रखा है।