Women’s Ashes 2023 का हुआ आगाज, पुरुष एशेज की तुलना में क्या-क्या होगा खास? जानें पूरी डिटेल

Ankit Singh
Published On:
Women’s Ashes 2023

16 जून से Ashes 2023 की शुरुआत हो चुकी है, जिसके पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। वहीं अब इसी कड़ी में इंग्लैंड में बीते दिन यानी 22 जून से Women’s Ashes 2023 का आगाज हो चुका है। इस मैच के लिए भी दुनियाभर के लोग काफी उत्सुक रहते हैं और पुरुष एशेज की तरह ही इस सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि महिला एशेज में खास क्या होता है और पुरुष एशेज की तुलना में ये खास क्यों होता है?

TELEMMGLPICT000339541095 16872559779240 trans NvBQzQNjv4Bq7C2LdXbH PAlC1lFkEwjzKAezwuvexs ues aCB TCg 1

ये भी पढ़े: TNPL में Shubman Gill के कैच आउट का हुआ एक्शन रिप्ले

Women’s Ashes में क्या हो रहा है खास?

आपको बता दें कि महिला एशेज 2023 में कई नई चीजें हो रही है। सबसे पहली बात ये है कि इस मैच में टॉस के साथ ही इतिहास रच गया, क्योंकि आमतौर पर तो टेस्ट मैच 4 दिवसीय होता है, लेकिन एशेज के इतिहास में ये दूसरी बार है जब 4 की जगह 5 दिवसीय मैच खेला जा रहा है। इससे पहले साल 1992 में Australia और England के सिडनी में 5 दिवसीय टेस्ट मैच खेला गया था। वहीं इसके साथ ही एक खास बात यह भी है कि इस मैच में पहली बार कुकाबुरा की जगह ड्यूक बॉल का यूज किया जा रहा है।

3497

ये भी पढ़े: Ashes 2023: Pat Cummins के विनिंग शॉट लगाते ही ड्रेसिंग रूम में दिखा खिलाड़ियों का जोश, डांस करते नजर आए खिलाड़ी

पुरुष एशेज की तुलना में क्यों दिलचस्प है महिला एशेज

गौरतलब है कि पुरुष एशेज की तरह ही इस सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच मुकाबला होता है, लेकिन महिला एशेज में खास बात यह है कि टेस्ट मैच के अलावा इस सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3- T20 और 3-वनडे मैच भी खेला जाना है।

cri 220623 engvaus td1 hd13 f 1

प्वाइंट सिस्टम पर होगा आधारित

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला एशेज 2023 में एक और बात गौर करने वाली यह है कि इस सीरीज में विजेता का फैसला प्वाइंट सिस्टम पर बेस्ड होगा। दरअसल, इस सीरीज में हर एक टीम को टेस्ट मैचों में जीत के लिए 4 प्वाइंट मिलेंगे, जबकि ड्रॉ के लिए 2 प्वाइंट। वहीं टी20 और वनडे मुकाबलों में जीत के लिए हर एक टीम को 2 प्वाइंट जबकि ड्रॉ के लिए 1-1 प्वाइंट मिलेंगे। ऐसे में सीरीज के बाद जिस टीम के पास ज्यादा प्वाइंट होंगे, वहीं महिला एशेज 2023 की विजेता होगी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On