ODI वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वैसे तो इस टूर्नामेंट के दौरान कई विवाद चर्चा में आए थे, लेकिन इस दौरान पिच को लेकर विवाद सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। यह विवाद भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले से ही शुरू हो गया था। हालांकि फाइनल मैच में भारतीय टीम की हार के बाद पिच को लेकर विवाद काफी गरमा गया था।
भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। हालांकि ब्लू टीम की हार के बाद खिलाड़ियों से लेकर दिग्गजों तक का कहना था कि अहमदाबाद की पिच में खराबी थी और इसी वजह से भारतीय टीम फाइनल मुकाबला हार गई थी। यहां तक कि भारतीय कप्तान और कोच तक का भी यही कहना था। ऐसे में अब ICC ने भी इस बात को सच मान लिया है कि अहमदाबाद की पिच में खराबी थी।
A new era begins for the T20 World Cup 🏏⚡💥
— ICC (@ICC) December 8, 2023
More 👉 https://t.co/sZVurbCCvX#T20WorldCup pic.twitter.com/qJmQMvwwrr
ICC ने भी मानी अहमदाबाद की पिच में खराबी की बात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व कप के दौरान पिच विवाद को लेकर ICC ने इसकी जांच की है और टूर्नामेंट के दौरान इस्तेमाल की गई 5 पिचों को खराब बताया है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का नाम भी शामिल है। इससे कम से कम ये बात तो साफ हो गई है कि ICC ने भी मान लिया है कि अहमदाबाद की पिच खराब कंडीशन में थी।
बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर भारतीय टीम ने 2 मुकाबले खेले थे, जिसमें पहला मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच जबकि दूसरा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। ICC ने इन दोनों ही मैच में इस्तेमाल हुए पिच को खराब बताया है।
ICC ने इन 3 पिचों को भी बताया खराब
बता दें कि अहमदाबाद की पिच के अलावा भी ऐसे 4 पिच और हैं, जिसमें ICC ने खराबी की बात मानी है। इस लिस्ट में नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच के बाद ईडेन गार्डन्स की पिच का नाम दूसरे नंबर पर है, जिसपर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया था। तीसरे नंबर पर लखनऊ की इकाना स्टेडियम की पिच है, जिसपर भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। वहीं चौथे और आखिरी नंबर पर चेन्नई के एम. ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच, जिसपर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेला था। ICC का कहना है कि इन सभी मुकाबलों में इस्तेमाल की गई पिच खराब थीं।