World Cup 2023 के सेमीफाइनल की टॉप 4 टीमें आखिरकार फाइनल हो चुकी हैं। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें हैं – भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड। सेमीफाइनल की लड़ाई अब इन्हीं चार टीमों के बीच होने वाली है।
हालांकि इस महा भिड़ंत से पहले ही दक्षिण अफ्रीका टीम के स्टार खिलाड़ी की चोट ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। 16 नवंबर को कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल की जंग ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लड़नी है। ऐसे में टीम के स्टार खिलाड़ी की चोट अफ्रीकी टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है।
Temba Bavuma attempted to play through injury but ultimately holes out in the deep. ☝️#CWC23 #SAvAFG pic.twitter.com/JFHHP4XeFS
— ICC Cricket World Cup 🏆 (@ICCWorldCupIN) November 10, 2023
Temba Bavuma के सेमीफाइनल में खेल पाने पर सस्पेंस
आपको बता दें कि लीग मैचों का आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला था। इस मैच के दौरान ही फील्डिंग करते हुए कप्तान बवुमा ने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की समस्या जताई थी, जिसके कारण वो मैच के दौरान ही मैदान से बाहर चले गए थे। उन्होंने मैच के बाद भी अपनी चोट पर जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि, उनके पैर में सूजन है और अभी देखना होगा कि आगे वो कैसा रहता है।
ऐसे में उनकी चोट को लेकर अबतक कोई अच्छी खबर सामने नहीं आई है। तो अबतक ये सस्पेंस बना हुआ है कि वो सेमीफाइनल से पहले फिट हो पाते हैं या नहीं। क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है, तो जाहिर है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगने वाला है।
लीग मैचों में बेहतरीन फॉर्म में नजर आई दक्षिण अफ्रीका
बता दें कि लीग मैचों में दक्षिण अफ्रीका टीम का प्रदर्शन भारत के बाद दूसरा सबसे अच्छा था। दक्षिण अफ्रीका ने लीग मैचों में खेले गए 9 मैचों में 7 जीत और 2 हार अपने नाम दर्ज की है। ऐसे में फिलहाल दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में 14 अंक और +1.261 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर विराजमान है।
गौरतलब है कि लीग मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था। उसे देखकर दक्षिण अफ्रीका को भी विश्व कप 2023 की ट्रॉफी का एक दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में कप्तान बवुमा का फिट होना टीम के लिए बेहद जरुरी है।