World Cup 2023: फाइनल मैच में कंगारूओं से 20 साल पुराना बदला लेगी टीम इंडिया, सौरभ गांगुली की कप्तानी में मिली थी हार

Pranjal Srivastava
Published On:
World Cup 2023

World Cup 2023 अब आखिरकार अपने अंतिम स्टेज पर पहुंच गया है। इस टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के रुप में दो फाइनलिस्ट टीमें भी मिल चुकी है, जिनके बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस बार पूरे 8 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में भिड़ने वाली हैं।

ये मैच वैसे तो दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन भारतीय टीम के पास इस मैच को जीतकर कंगारुओं से अपनी 20 साल पुराने हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है। साथ ही इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था। ऐसे में इस मैच को जीतकर भारतीय टीम अपने इस दोनों हार का बदला ले सकती है।

20 साल पहले नॉकआउट मुकाबले में Team India को कंगारुओं के खिलाफ मिली थी हार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 20 साल पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया की भिड़ंत कंगारुओं से हुई थी और उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सौरभ गांगुली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 125 रनों से करारी शिकस्त दी थी। अब भारत के पास मौका है उस हार का बदला लेने का। साल 2003 वनडे विश्व कप के दौरान कंगारू टीम अजेय रही थी और इस साल भारतीय टीम अबतक अजेय रही है। ऐसे में टीम इंडिया के पास कंगारूओं से अपनी 20 साल पुरानी हार का बदला लेने का सुनहरा अवसर है।

विश्व कप 2023 में टीम इंडिया दे चुकी है ऑस्ट्रेलिया को मात

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की शुरूआत ही ऑस्ट्रेलिया से भिंड़ंत के साथ हुई थी और इस बार भारत ने कंगारू टीम को 6 विकेट से हरा दिया था। इस दौरान भारत के खिलाफ कंगारू टीम पूरी तरह से असहाय नजर आ रही थी। ऐसे में अब फाइनल मैच में भारतीय टीम इस मैच को हर हाल में जीतकर विश्व कप 2023 की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On