T20 Blast: Jordan Thompson की गेंदबाजी के बदौलत Yorkshire ने दर्ज की एक और जीत, 5 विकेट लेकर Leicestershire को किया ढेर, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
T20 Blast

IPL 2023 की समाप्ति के बाद अब दर्शकों का मेन फोकस प्वाइंट इंग्लैंड में खेला जा रहा English T20 यानी T20 Blast बना हुआ है। इस टूर्नामेंट में भी शामिल हुई टीमों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है, ऐसे में सभी की नजरें अब इस टूर्नामेंट पर टिकी हुई हैं। आए दिन कभी कोई बल्लेबाज तो कभी गेंदबाज अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं।

ये भी पढ़ें: T20 Blast: Ben McDermott ने गगनचुंबी छक्का लगाकर गेंद को दिखाया कार पार्किंग का रास्ता, Watch Video!

Jordan Thompson ने झटके 5 विकेट

आपको बता दें कि हाल ही में Yorkshire और Leicestershire के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें YORKS ने LEIC को 30 रनों से मात दे दी। इस मैच के असली हीरो YORKS के ऑलराउंडर J Thompson रहे, जिन्होंने 3.3 ओवर में 21 रन देकर कुल 5 विकेट झटक लिए। इस मैच में अपनी गेंदबाजी के दौरान Jordan Thompson ने Lewis Hill 13(11), Rishi Patel 36(25), Wiaan Mulder 46(40), Michael Finan 20(13) और Naveen-Ul-Haq 0(1) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर अपनी टीम को जीत दिला दिया।

12

ये भी पढ़ें:  IPL 2023: जब फाइनल मैच में 0 रन पर आउट हो गए थे MS Dhoni, पत्नी साक्षी और बेटी जीवा ने दिया था ऐसा रिएक्शन, Watch Video!

30 विकेट से जीती Yorkshire

इस मैच में Yorkshire ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर Leicestershire के सामने 157 रनों लक्ष्य रखा। YORKS की तरफ से सबसे ज्यादा रन Weise 50(32) और Ben Mike 30(17) ने बनाए। वहीं इसके जवाब में 157 रनों का पीछा करने उतरी Leicestershire की टीम के बल्लेबाज YORKS के गेंदबाजों के सामने पानी मांगते नजर आए। LEIC की तरफ से Wiaan Mulder 46(40) ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रनों का योगदान दिया। इसके बाद सभी विकेट एक के बाद एक गिरते गए और लिहाजा LEIC को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On