IPL 2023: Shubman Gill के Last 6 Innings के आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश, 6 में से 3 में जड़े हैं शतक

Ankit Singh
Published On:
IPL Playoff

IPL 2023 में इस बार Shubman Gill का नाम सबसे सफल खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर आ रहा है। इस सीजन में गिल सबसे ज्यादा चमकने वाला खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं। इस सीजन में पहले ही 2 शतक जड़ने के बाद अब बीते दिन Qualifier-2 में शुभमन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का नमूना एक बार फिर पेश किया है। उन्होंने इस मैच में भी एक शतक जड़ दिया, जो इस सीजन में उनका तीसरा शतक था।

image

इस सीजन के आखिरी 6 इनिंग में गिल ने जड़े 3 शतक

आपको बता दें कि इस सीजन में Shubman Gill ने एक के बाद एक लगातार धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया है। शुरुआत के मैचों पर अगर नजर ना भी डालें। इसके बावजूद भी गिल ने आखिरी 6 इनिंग में ही अपना बेस्ट प्रदर्शन दिखाया है और खास बात यह है कि इस सीजन Shubman के तीनों शतक इन्हीं 6 पारियों में आए हैं।

Shubman Gill के Last Six Innings

94(51) – Ahmedabad [vs LSG]

6(9) – Wankhede [vs MI]

101(58) – Ahmedabad [vs SRH]

104*(52) – Bengaluru [vs RCB]

42(38) – Chennai [vs CSK] Qualifier-1

129(60) – Ahmedabad [vs MI] Qualifier-2

Qualifier-2 में GT को मिली शानदार जीत

गौरतलब है कि बीते दिन का टॉस MI ने जीता था, जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला उन्हीं पर भारी पड़ गया, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए Shubman Gill के शानदार शतक की मदद से GT ने MI के सामने 234 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं रनों का पीछा करने उतरी MI Paltan को शुरुआत से ही एक के बाद एक झटके लगते गए और Mohit Sharma ने अकेले ही 5 विकेट लेकर MI की कमर तोड़ दी। उनके इस धमाकेदार गेंदबाजी के कारण MI की पूरी टीम महज 171 रनों पर ही ढेर हो गई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On