Viral Video: ऐसा DRS तो आपने जिंदगी में कभी नहीं देखा होगा, वीडियो देखकर हंसी नहीं होगी कंट्रोल, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Viral Video

भारत देश में क्रिकेट के लिए प्रेम जगजाहिर है, लेकिन ये क्रिकेट प्रेम सिर्फ हमारे देश तक ही नहीं बल्कि दुनिया भर में ऐसे ही फैला हुआ है। बड़े उम्र के लोगों से लेकर छोटे बच्चों तक में इस खेल के लिए दीवानगी देख सभी हैरान हो जाते हैं।

वहीं कई बार तो मैदान पर कुछ ऐसी हरकते हो जाती हैं, जिसे देख दर्शक अपना पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हम आज Cricketyatri के माध्यम से आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे देख खुद R Ashwin भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

Ravi Ashwin 1 1

ये भी पढ़े: Viral Video: ऐसा अंपायर देखा है, जो हर गेंद को देता है आउट, Watch Video!

R Ashwin भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी

आपको बता दें कि ये वीडियो साल 2020 का है, जिसे Ravichandran Ashwin ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। दरअसल, इस वीडियो को देखने के बाद आपकी लाइफ में DRS की परिभाषा ही बदल जाएगी। दरअसल, इस वीडियो में कुछ बच्चे गली क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं और इस दौरान गेंदबाजी की अपील पर आउट होने के बाद बल्लेबाज डीआरएस की मांग करता है और इसके बाद तो वक्त…दुनिया….जज्बात सब बदल जाते हैं।

R Ashwin: दौलत के मामले में किसी दिग्गज सितारें से कम नहीं हैं रविचंद्रन अश्विन, जानें उनका नेटवर्थ

नए जमाने का DRS

दरअसल, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बल्लेबाज के द्वारा DRS की अपील की जाने पर अंपायर डीआरएस का इशारा करता है। हालांकि इस दौरान वहां पर ना तो कोई बड़ी स्क्रीन मौजूद होती है और ना ही कोई स्पेशल कैमरा। ऐसे में बच्चे खुद ही डीआरएस का शानदार नमूना पेश करते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खिलाड़ी गेंद को उठाते हुए स्लो मोशन में फेंकी गई गेंद का एक्शन रिप्ले करता है।

Capture 12

एक बार नहीं बल्कि बार-बार हर एंगल से वो गेंद को आगे-पीछे ले जाता है, जिसके बाद अंपायर खुद आकर गेंद और बल्ले के बीच की दूरी का जायजा लेता है और आखिरकार वापस जाकर अपना निर्णय बदलते हुए बल्लेबाज को नॉट आउट करार देता है। इस वीडियो पर अश्विन ने खुद लिखा था, कि मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाया। आप भी जरूर देखें ये वीडियो-

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On