चीन के हांगझू में पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में बीते दिन अलग ही अजूबा देखने को मिला। दरअसल, बीते दिन यानी 26 सितंबर को Nepal और Mangolia के बीच खेले गए एक टी20 मैच के दौरान नेपाल के 23 वर्षीय खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया। इस मैच में Dipendra Singh ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जो अबतक कोई नहीं कर पाया था। दरअसल, नेपाल की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए Dipendra ने महज 9 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया।
ये भी पढ़े: IND vs AUS तीसरा वनडे मुकाबला आज, अब राजकोट में बजेगा Team India की जीत का बिगुल, देखें प्रीव्यू
Dipendra Singh ने तोड़ा Yuvraj Singh का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए उतरी नेपाल की टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने आए Dipendra Singh ने पहली ही गेंद से धमाका करना शुरू कर दिया। पहली गेंद पर छक्के से लेकर 9 गेंद के बीच Dipendra ने कुल 8 छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने महज 9 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया।
वहीं इसके साथ ही दीपेंद्र ने Team India के पूर्व खिलाड़ी Yuvraj Singh का रिकॉर्ड तोड़ दिया। साल 2007 टी20 विश्व कप के दौरान युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। हालांकि अब दीपेंद्र सिंह ने युवराज का ये रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
ये भी पढ़े: क्रिकेट ग्राउंड पर फुटबॉल खेलना Mushfiqur Rahim को पड़ा भारी, खुद को ही कर लिया क्लीन बोल्ड, Watch Video!
Mangolia ने दर्ज की अपार जीत
इस दौरान दीपेंद्र सिंह ने 10 गेंदों तक कोहराम मचाते हुए 520.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वहीं इस मैच की बात करें तो उन्होंने कुल 10 गेंदों में नाबाद 52 रनों की पारी खेली। दीपेंद्र की इस तूफानी पारी के बदौलत अब NEP vs MGL का ये मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा।
वहीं इस मैच की बात करें तो Nepal ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए। वहीं इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी Mangolia की टीम महज 41 रनों पर ही ढेर हो गई।