15 चौके, 7 छक्के, विश्व कप 2023 का तीसरा शतक, Quinton De Kock ने वानखेडें में कर दी रिकॉर्ड्स की बरसात

Pranjal Srivastava
Published On:
Quinton De Kock

बुधवार 25 अक्टूबर को मुंबई के Wankhede Stadium में विश्व कप 2023 का 23वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जिसमें एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अपने आप को विश्व कप ट्रॉफी का अहम दावेदार साबित कर दिया।

वहीं इस मैच के हीरो रहे Quinton De Kock, जिन्होंने इस मैच के दौरान अकेले ही 174 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 140 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 7 छक्के भी जड़े और इस पारी के साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक भी जड़ दिया। डी कॉक ने इस पारी के साथ ही वानखेड़े में रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगा दी।

De Kock बने विश्व कप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे वीकेटकीपर बल्लेबाज

Quinton De Kock ने इस पारी के साथ ही AB Deviliers को पछाड़ एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, वो विश्व कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में डीविलियर्स के नाम 2 शतक थे, जबकि डी कॉक ने 3 शतक लगाकर उन्हें पछाड़ दिया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर श्रीलंकाई विकेटकीपर Kumar Sangakkara का नाम आता है, जिन्होंने बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक चार शतक लगाए हैं।

डी कॉक बनें दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5वें बल्लेबाज

आपको बता दें कि इस पारी के दौरान डी कॉक ने 7 छक्के लगाए। ऐसे में वो दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में 9 छक्के के साथ सबसे ऊपर David Miller का नाम आता है। वहीं दूसरे नंबर पर 8 छक्कों के साथ AB Deviliers, तीसरे स्थान पर 8 छक्कों के साथ Heinrich Klaasen, चौथे नंबर पर 7 छक्कों के साथ Hershal Gibbs और पांचवें नंबर पर 7 छक्कों के साथ डी कॉक विराजमान हैं।

वनडे में बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक बार 150+ रनों की पारी खेलने वाले खिलाडी बनें डी कॉक

आपको बता दें कि इस पारी के साथ ही डी कॉक वनडे क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा बार 150 रनों से ज्यादा की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऐसा कारनामा 3 बार किया है।

दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप की एक पारी में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले दूसरे बल्लेबाज बनें डी कॉक

बता दें कि इस मैच में 174 रनों की पारी के साथ डी कॉक विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप की एक पारी में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Garry Kirsten का है, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 1996 में यूएई के खिलाफ नाबाद 188 रनों की पारी खेली थी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On