16 साल पहले आज ही के दिन Team India ने जीता था T20 World Cup, IND vs PAK मैच के आखिरी ओवर के रोमांच ने रोक दी थी सबकी सांसें

Ankit Singh
Published On:
Team India

Team India के लिए आज यानी 24 सितंबर का दिन बेहद ही खास है। 16 साल पहले आज ही के दिन Mahendra Singh Dhoni की कप्तानी में टीम इंडिया ने T20 World Cup जीता था। खास बात तो यह है कि टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम ने Pakistan को हराकर ये मुकाम हासिल किया था।

ये मैच अपना आप में इतना रोमांचक था कि आखिरी ओवर तक फैैंस की सांसे रूकी हुईं थी। हालांकि आखिरी ओवर में India ने पाकिस्तान को मात देकर टी20 वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया था।

ये भी पढ़े: इंदौर में आज होगा IND vs AUS दूसरा वनडे मुकाबला, Team India के पास सीरीज कब्जाने का बेहतरीन मौका

14 सितंबर 2007 को Team India ने रचा था इतिहास

आपको बता दें कि साल 2007 में T20 World Cup का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच साउथ अफ्रीका के डरबन किंग्समीड मैदान में खेला गया था। पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

ऐसे में इस मैच में शुरुआत से ही भारतीय टीम ने शानदार खेल प्रदर्शन दिखाया था और Gautam Gambhir ने शानदार 75 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस जबरदस्त पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 157 रन बनाए थे। सभी को लग रहा था कि स्कोर पाकिस्तान के लिए काफी कम है, लेकिन भारतीय टीम ने चमत्कार कर दिखाया था।

ये भी पढ़े: इंदौर पहुंचते ही Team India का हुआ भव्य स्वागत, Suryakumar Yadav को देख फैंस ने भरी हुंकार, Watch Video!

आखिरी ओवर में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दी थी मात

158 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम की तरफ से भी दमदार बल्लेबाजी हुई, लेकिन इसके बावजूद आखिरी ओवर से पहले पाकिस्तान टीम 13 रन पीछे रह ही गई। ऐसे में अब आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 6 गेंद पर 13 रनों की जरूरत थी। MS Dhoni ने इस दौरान Joginder Singh को गेंद थमा दी। उनके सामने क्रीज पर Misbah-Ul-Haq और Mohammad Asif मौजूद थे। जोगिंदर ने पहली गेंद तो डॉट निकाल दी, लेकिन दूसरी गेंद पर छक्का पड़ गया।

ये भी पढ़े: Pakistan की खराब किस्मत ने नहीं छोड़ा पीछा, भारत का वीजा ना लगने के कारण कैंसिल करना पड़ा दुबई कैंप का प्लान

ऐसे में अब पाकिस्तान को 4 गेंदों में सिर्फ 7 रनों की दरकार थी। इस समय फैंस की सांसें थम गई और सभी मैच की तरफ फोकस हो गए। एक समय पर लग रहा था कि मिस्बाह-उल-हक पाकिस्तान को जीत दिला देंगे, लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने शॉट लगाया और गेंद ऊपर उठ गई। इस दौरान Shreeshanth ने शानदार कैच लपका और Team India विश्व टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बन गई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On