Andre Russell मैदान पर हुआ चोटिल, चटकाए 3 बड़े विकेट, केकेआर के इस स्टार ने मलिंगा को छोड़ा पीछे

Andre Russell मैदान पर हुआ चोटिल, चटकाए 3 बड़े विकेट– कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 23 रनों से जीत मिली। इस जीत में हैदराबाद टीम की तरफ से हैरी ब्रूक ने शतकीय पारी खेली, तो वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से विस्फोटक खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट चटकाए।

इस मैच में विकेट चटकाने के बाद (Andre Russell) चोटिल हो गए और मैच के बीच में उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। लेकिन इसके बाद रसेल बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे और उन्होंने महज 3 रन ही बनाए। इस मैच में रसेल ने एक खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Andre Russell ने Lasith Malinga को छोड़ा पीछे

दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2.1 ओवर में कुल 3 विकेट चटकाए। इस विकेट के साथ ही रसेल ने टी-20 क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल की। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लासिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया और उनसे आगे निकल गए।

रसेल ने टी20 क्रिकेट में अब 440 मैचों में 393 विकेट चटकाए है। वहीं, मलिंगा ने टी20 क्रिकेट में 390 विकेट हासिल किए हैं। इस मामले में सबसे पहले नंबर पर ड्वेन ब्रावो का नाम है, जिन्होंने कुल 615 विकेट हासिल किए है। दूसरे नंबर पर राशिद खान है, जिन्होंने 536 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़े Harry Brook Salary: जानें IPL 2023 का पहला शतक जड़ने वाले हैरी ब्रूक को कितनी सैलरी देती है SRH?

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

  • ड्वेन ब्रावो- 615 विकेट
  • राशिद खान- 536 विकेट
  • सुनील नरेन- 484 विकेट
  • इमरान ताहिर- 469 विकेट
  • शाकिब अल हसन- 451 विकेट
  • वहाब रियाज- 413 विकेट
  • आंद्रे रसेल- 393 विकेट
  • लासिथ मलिंगा- 390 विकेट
  • सोहेल तनवीर- 389 विकेट
टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Avatar

मेरा नाम ज्योति विश्वकर्मा है, मेरा जन्मस्थल रोहिणी, दिल्ली है,जहां मैं अपने परिवार संग वास करती हूं। मेने, कालिंदी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पुर्ण की है। मुझे जीवन के मनोहर पलों को कैमरा मे कैद करना अच्छा लगता है वहीं लिखती मे मजबूरी से नहीं शोक से हूं इसी के साथ जिंदगी के पल मुझे मेरे परिवार के साथ जीना पसंद है समय मिलने पर मां के साथ वक्त बिताना व नई जगहों पर घूमना मेरी प्रिय पसंद है इतिहासिक इमारतें को देखकर मेरे मन में कई कहानियां जन्म के लेती हैं मुझे जिंदगी में सकारात्मक रहना अच्छा लगता है, मेरी जिन्दगी कम पर अच्छे लोगों से परिपूर्ण है लोगो के चेहरे की मुस्कान लाना उनको खुश रखना यही मेरी जिंदगी का सुख है आने वाले समय में, मैं अपनी जिंदगी की कमियों को दूर करने का पूर्ण प्रयास करूंगी