Dream 11 Winner 1 May- लखनऊ सुपरजाइंट्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच 43 वा मैच अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला गया, सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाया, और लखनऊ सुपरजाइंट्स को 127 रन का लक्ष्य दिया। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने इस मैच को जीतने की कोशिश की, लेकिन 18 रन से हार गई
कौन बना आज का करोड़पती
आज के इस महा मुकाबले में योगेश जनरल जो महाराष्ट्र से है, इनकी टीम नंबर 4, 821 पॉइंट लॉकर पहले स्थान पर कायम हो गई है, ईन्होंने अब तक 1608 कॉन्टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 51 परसेंट कांटेक्ट जीते हैं।
योगेश जनरल के ड्रीम 11 टीम
योगेश जनरल ने ऑलराउंडर के गौतम को अपना कप्तान तथा विराट कोहली को अपना वॉइस कप्तान बनाए थे, के गौतम ने 166 पॉइंट, तथा विराट कोहली ने 87 पॉइंट दिया, तब जाकर इनका इसको 821 पर पहुंचा।
Dream11 के प्रेडिक्शन के लिए, अभी ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल