Dream 11 Winner 15 May- 1136 पॉइंट पॉइंट लाकर बन गया करोड़पती, 95% सही हुआ क्रिकेट यात्री कर प्रीडिक्शन

आज गुजरात टाइटंस वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 62 वां मैच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम गुजरात में खेला गया,  जिसमें सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 188 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाया, 

सनराइजर्स हैदराबाद को 189 रन का लक्ष्य दिया,  सनराइजर्स हैदराबाद केवल 154 रन ही बना पाया,  और इस मैच को हार गया,  गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हरा दिया।

कौन बना करोड़पती

इस महा मुकाबले में उत्तर प्रदेश का एक युवक जिसका नाम GK75008 Winners  है,  इस युवक ने 1136  पॉइंट लाकर dream11 में पहला स्थान हासिल कर लिया है.  इसने अभी तक 81 कॉन्टेस्ट ही खेले थे,  और 81 वा कॉन्टेस्ट,  ने इस युवक का किस्मत पलट दिया,  और उसी 81 वे  कांटेक्ट से,  यह युवक करोड़पति बन गया।

GK75008 Winners का ड्रीम 11 टीम्

अगर इस युवक के dream11 टीम पर नजर डाला जाए,  तो भुवनेश्वर कुमार को इसने अपना कप्तान तथा शुभ्मन गिल को अपना वॉइस स्थान बनाया था,  भुनेश्वर कुमार ने कप्तान के पद पर 362 पॉइंट तथा शुभ्मन गिल ने वाईस कप्तान के पद पर 213 पॉइंट दिया

image 27

कितना सही हुआ क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन

अगर बात करें क्रिकेट यात्री के Prediction की,  तो आज का क्रिकेट यात्री का Prediction 95% सही गया,  क्रिकेट यात्री रोज टेलीग्राम पर टॉस होने के बाद  एक नया टीम देता है,  इसलिए क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल जरूर ज्वाइन करें

image 26

क्रिकेट यात्री  dream11 प्रिडिक्शन के मामले में सबसे अच्छा वेबसाइट है,  क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन  70 से 90 पर्सेंट तक सही जाता है,  और क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन दो बार 100 %  सही हो चुका है.

इसलिए अगर dream11 टीम बनाते हो,  और टीम नहीं जीत पा रही है,  तो रोजाना इस वेबसाइट पर dream11 का  प्रीडिक्शन फ्री में मिलेगा।  जिसको पाने के लिए आपको टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करना है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..