GT VS SRH मैच के दौरान गेंदबाजों का रहा दबदबा, दोनों टीमों के गेंदबाजों ने रचा ये इतिहास

Ankit Singh
Published On:
GT VS SRH

IPL 2023 के लीग मुकाबलों के 62वें मैंच में बीते दिन Gujarat Titans और Sunrisers Hyderabad के बीच धमाकेदार मैच में गुजरात विजेता रही और इसी के साथ गुजरात की टीम इस सीजन के प्लेऑप में शामिल होने वाली पहली टीम बन गई, जबकि हैदराबाद इस हार के साथ प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है। Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में खेले गए इस मैच में पूरी तरह गेंदबाजों का ही दबदबा रहा।

Rashid Khan ने लिया Md Shami का Exclusive Interview 3

GT VS SRH मैच में गेंदबाजों ने लहराया परचम

आपको बता दें कि बीते दिन के मैच में जहां SRH की तरफ से गेंदबाजी में Bhuvneshwar Kumar ने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं GT के गेंदबाजों ने भी अपना परचम लहराया और Md Shami और Mohit Sharma दोनों ने 4-4 विकेट झटकते हुए मैच को अपने नाम कर लिया।

गेंदबाजों ने रचा इतिहास

दरअसल, GT VS SRH मैच के दौरान IPL History में ऐसा पहली बार हुआ जब एक साथ तीन गेंदबाजों ने 4 या 4 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए। हालांकि सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि असल गौर करने वाली बात यह है कि ये तीनों गेंदबाज भारतीय हैं। ऐसे में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने दुनिया के सामने हमारे देश का परचम लहरा दिया है।

image 35

Points Table में ये टीमें हैं टॉप 4

गौरतलब है कि बीते दिन जीत हासिल करने के बाद अभी भी Gujarat Titans प्वाइंट टेबल में 18 अंक से साथ नंबर 1 पर विराजमान है। वहीं दूसरे नंबर पर Chennai Super Kings ने अपना कब्जा जमा रखा है। तीसरे पोजीशन की बात करें तो 3rd नंबर पर मुंबई इंडियंस है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स 12 मैचों में 13 अंकों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On