SRH vs RCB Dream 11 Winner- विराट कोहली ने बनाया बंगाल के इस ग्रुप को करोड़पती, देख लो जीतने का ट्रिक

SRH vs RCB Dream 11 Winner– आज सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच 65th Match मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद  मे खेला गया, 

जिसमें सबसे पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर मे 186 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाया,  और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को 187 रन का लक्ष्य दिया, 

विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस की जोड़ी ने  इस मैच में जान डाल दी,  विराट कोहली ने तो 63 बॉल पर शतक जड़  दिया,  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैच को मात्र 19 ओवर 2 बाल मे ही जीत लिया.

कौन बना करोड़पती

आज के इस मैच में बंगाल का एक ग्रुप जिसका नाम May Team Special है, इस ग्रुप ने 900 लाकर dream11 में पहला स्थान हासिल किया है,  इस ग्रुप में अभी तक केवल 1996 ही कॉन्टेस्ट खेले हैं, जिसमे से 63% कॉन्टेस्ट जीतें हैं।

May Team Special के ड्रीम 11 टीम

बात की जाए,  इस ग्रुप के dream11 टीम की दो,  इस ग्रुप में हेनरिक क्लासेन को अपना कप्तान तथा विराट कोहली को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, 

2 करोड़ जीतने का ट्रिक 👉 Dream 11 Trick- इन स्टेप को फॉलो करके बना सकते हो नंबर 1 टीम और जीत सकते हो करोड़ों

हेनरिक क्लासेन  नए कप्तान के पद पर,  300 पॉइंट विराट कोहली ने 22 कप्तान के पद पर 216 पॉइंट,  जिसके  कारण इस ग्रुप का dream11 टीम 900 पॉइंट हासिल कर 2 करोड़ जीत लिया हैं।

image 61

कितना सही रहा क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन

टॉस होने के बाद क्रिकेट यात्री ने टेलीग्राम चैनल पर एक फाइनल टीम दिया,  जो टीम बहुत ही अच्छा परफॉर्म की है,  जिसका प्रेडिक्शन 85% सही हुआ है. 

image 60

क्रिकेट यात्री  dream11 प्रिडिक्शन के मामले में सबसे अच्छा वेबसाइट है,  क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन  70 से 90 पर्सेंट तक सही जाता है,  और क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन दो बार 100 %  सही हो चुका है.

इसलिए अगर dream11 टीम बनाते हो,  और टीम नहीं जीत पा रही है,  तो रोजाना इस वेबसाइट पर dream11 का  प्रीडिक्शन फ्री में मिलेगा।  जिसको पाने के लिए आपको टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करना है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..