बीते दिन यानी 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में ICC World Test Championship खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन भारत के टॉस जीत के साथ शुरू हुआ औऱ कप्तान Rohit Sharma ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जाहिर है कि इस फैसले के पीछे रोहित की कोई खास मशा रही होगी।
Australia को 100 रन के भीतर लगे 3 झटके
आपको बता दें कि मैच की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद ही खराब रही, क्योंकि Usman Khawaja 10 गेंद खेलने के बाद Mohammed Siraj की गेंद पढ़ नहीं पाए और बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका 71 रनों के स्कोर पर लगा, जब Shardul Thakur ने David Warner को अपने जाल में फंसाकर पवेलियन भेज दिया। इस समय तक वार्नर 60 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 60 रनों की पारी खेल चुके थे, लेकिन शार्दुल ने उनका पारी पर ब्रेक लगा दिया।
Shami ने Labuschagne को किया Clean Bowled
अभी वॉर्नर के आउट होने के झटके से ऑस्ट्रेलियाई टीम उभरी भी नहीं थी इतने में Mohammed Shami ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई और वो भी क्या गजब अंदाज में। दरअसल, Shami ने Marnus Labuschagne को क्लीन बोल्ड कर दिया। Labuschagne वैसे तो बड़े ही सहजता से गेंद खेलना चाहते थे, लेकिन कब शमी की गेंद उनके विकेट के बेल्स उड़ा गई उन्हें खुद भी पता नहीं लगा और 76 रन के ही स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरा झटका लग गया।
पहले दिन की समाप्ति पर ये रहा स्कोर
गौरतलब है कि पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है और इस बीच पहले दिन का स्कोर 327 रन 3 विकेटों के नुकसान पर रहा। आपको बता दें कि इस मैच के पहले ही दिन Travis Head ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी जड़ दी। वो पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 156 गेंदों में 146 रन पर नाबाद रहे, तो वहीं दूसरी तरफ Steve Smith भी अपने शतक के करीब पहुंच गए हैँ। वो 227 गेंदों का सामना करते हुए 95 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं।