Ashes 2023: इंग्लैंड को लगे शुरुआती 3 झटके, आयरलैंड के खिलाफ मैच में हीरो रहे दोनों बल्लेबाज लौटे पवेलियन

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 16 जून शुक्रवार से Ashes 2023 का आगाज हो चुका है। इस साल एशेज सीरीज का आयोजन इंग्लैंड में हुआ है और पहला मैच इंग्लैंड के बर्मिंघम में 16 जून को खेला जा रहा है। इस महामुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं।

जहां इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी Pat Cummins के हाथों में है, तो इंग्लैंड की कमान Ben Stokes संभालते नजर आ रहे हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन शुरुआती आंकड़े देख लगता है कि उनका ये फैसला कुछ ज्यादा ठीक नहीं रहा है।

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 से पहले England के नेट्स में पसीना बहाते नजर आए Rohit Sharma

इंग्लैंड को लगे शुरुआती झटके

आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने तो उतरी जरूर लेकिन 100 रनों के भीतर ही टीम के 3 दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। खास बात यह है कि हाल ही में खेले गए आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हीरो रहे Ben Duckett और Ollie Pope सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड की टीम के लिए मुश्किल भरी बात हो सकती है। वहीं इसके अलावा Zak Crawley अच्छी पारी खेलते हुए विकेट गंवा बैठे।

ये भी पढ़ें: MS Dhoni Injury: CSK को 5वीं बार चैंपियन बनाने के बाद अब घुटने की सर्जरी करवा सकते हैं MS Dhoni, Final Showdown के दौरान चोट से जूझते नजर आए थे Captain Cool

6e7adf5d b0ab 4dbe b287 67f7bb6d739f

आयरलैंड के खिलाफ मैच में हीरो रहे थे Ben Duckett-Ollie Pope

गौरतलब है कि हाल ही में इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच खेला था, जिसमें इंग्लैंड ने बड़ी जीत दर्ज की थी। इस मैच के हीरो Ben Duckett और Ollie Pope रहे थे। जहां डकेट ने 186 रनों के साथ शतकीय पारी खेली थी, तो वहीं Ollie Pope ने इस मैच में दोहरा शतक लगाकर मैच को अपने कब्जे में कर लिया था। ऐसे में आज के मैच में दोनों का आउट हो जाना इंग्लैंड के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Pranjal Srivastava

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also as a freelance content writer. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, sports and other beats too.