Joe Root का नाम क्रिकेट इतिहास के सबसे दमदार टेस्ट खिलाड़ियों में शुमार है। उन्होंने अबतक अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर कई रिकॉर्ड्स पर कब्जा किया है। फिलहाल रूट इंग्लैंड के बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे Ashes 2023 का हिस्सा हैं और यहां भी पहले मैच के पहले ही दिन शतकीय पारी खेलते हुए एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सिर्फ इतना ही नहीं इस शतक के साथ रूट इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी Alastair Cook के रिकॉर्ड को तोड़ने के और करीब पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 से पहले फुटबॉल मैच का आनंद लेने पहुंचे Virat-Anushka, फाइनल मैच के लिए मिला था स्पेशल इन्विटेशन
Joe Root ने तोड़ा Sir Don Bradman का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि हाल ही में Ashes 2023 के पहले मैच में ही जो रूट का जलवा देखने को मिला है और उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए Sir Don Bradman का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, इस मैच की पहली पारी में जो रूट ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 151 गेंदों पर नाबाद 118 रनों की पारी खेली। इस शतक के साथ जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: Ashes 2023 में Joe Root के बल्ले से निकला एक और शतक, रन मशीन ने अपने नाम दर्ज किया ये बड़ा रिकॉर्ड
Alastair Cook के रिकॉर्ड से बस 3 शतक दूर हैं Joe Root
आपको बता दें कि इस शतक के साथ Joe Root अब इंग्लैंड के लिए इतिहास रचने के एक कदम और नजदीक आ गए हैं। दरअसल, जो रूट ने अबतक टेस्ट करियर में कुल 30 शतक जड़े हैं, जबकि इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में Alastair Cook का नाम सबसे पहले आता है, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए टेस्ट करियर में कुल 33 शतक जड़े हैं। ऐसे में और 3 शतक जड़ते ही जो रूट कुक के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।