इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेले जा रहे Ashes 2023 के पहले मुकाबले में ही Joe Root ने अपना जलवा बिखेरना शुरु कर दिया है। इस मैच के दौरान पहली पारी में ही Joe Root ने धमाकेदार बल्लेबाजी का नमूना दिखाते हुए शतक जड़ दिया। इसके बावजूद भी वो नाबाद रहे, लेकिन Ben Stokes ने उनकी धमाकेदार पारी पर ब्रेक लगाते हुए पारी घोषित कर दी। वहीं एक बार फिर उनके बल्ले का कमाल दूसरी पारी में भी देखने को मिला।
ये भी पढ़े: Ashes 2023: बैजबॉल गेम को सीरियस ले गए Joe Root, टेस्ट मैच में रनों के साथ-साथ छक्कों से भी किया कारनामा
Joe Root पर छाया Reverse Scoop का खुमार
इस दौरान Joe Root द्वारा लगाए गए Reverse Scoop के तो फैंस दीवाने ही हुए जा रहे हैं। पहली पारी में तो उन्होंने 1 ही रिवर्स स्कूप लगाया, लेकिन दूसरी पारी में तो उन्हें इसका खुमार ही हो गया और रूट ने Scott Boland की 2 गेंद पर 2 बार रिवर्स स्कूप मारकर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया।
ये भी पढ़े: Devisha Shetty के डांस पर दिल हार बैठे थे Surya Kumar Yadav
Scott Boland की 2 गेंद पर लगे 2 Reverse Scoop
आपको बता दें कि चौथे दिन का पहला ओवर Pat Cummins करने आए और जो रूट ने उनकी पहली ही गेंद पर रिवर्स स्कूप लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर लगे बिना ही विकेटकीपर के पास चली गई और वो मिस हो गए। हालांकि इसके बाद दूसरे ओवर में Scott Boland की किस्मत इतनी अच्छी नहीं रही। स्कॉट बोलैंड के इस ओवर में तो पहली कोशिश में Joe Root ने रिवर्स स्कूप लगाकर शानदार छक्का जड़ दिया। वहीं दूसरी गेंद पर एक बार फिर रिवर्स स्कूप लगाकर शानदार गेंद को चौके में तब्दील कर दिया।
मैच का हाल
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने जहां पहली पारी में 393 रनों पर पारी घोषित कर दी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में पहली पारी में 386 रन बना लिए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में महज 286 रनों पर ढेर हो गई और चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन जोड़ लिए, जिसके बाद अब पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 173 रनों की जरुरत है।