इंग्लैंड में खेले जा रहे Ashes 2023 को इन दिनों खूब लोकप्रियता मिल रही है। टेस्ट मैच होने के बावजूद एशेज के मैच काफी रोमांचक हो रहे हैं, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में 28 जून से इंग्लैंड के लॉर्ड्स में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है, जिसमें पहले दिन से ही रोमांच का लेवल हाई होता नजर आ रहा है।
Joe Root कि किस्मत ने दिया साथ
हालांकि इस मैच में Joe Root के किस्मत की दाद देनी पड़ेगी। जहां इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान रूट महज 1 रन पर रन आउट होते-होते बचे, तो वहीं इसके बाद एक बार फिर उनकी किस्मत ने उन्हें आउट होने से बचा लिया और इस बार तो कैच आउट होकर भी रूट नॉट आउट रहे।
आउट होकर भी बच गए Joe Root
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान अपनी बल्लेबाजी की शुरुआत में ही जो रूट रन आउट होने से बाल-बाल बच गए। वहीं इसके बाद मैच के 39वें ओवर में भी उनकी किस्मत ने उन्हें बचा लिया। दरअसल, इस ओवर के दौरान Cameron Green ने बाउंसर डाली, जिस पर शॉट खेलने के चक्कर में गेंद जो रूट के ग्लव्स से लगकर हवा में उड़ गई और विकेटकीपर ने इस कैच को लपकने में कोई गलती नहीं की।
Cameron Green की गेंद हुई नो बॉल
दरअसल, इस कैच आउट के बाद ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे थे और हो भी क्यों ना जो रूट को आउट करना ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा चैलेंज था। हालांकि इस सेलिब्रेशन के बीच अंपायर के एक इशारे ने सबकी खुशी को निराशा में बदल दिया। दरअसल, अंपायर ने ग्रीन की गेंद को नो बॉल करार दिया और रिप्ले में भी ये गेंद नो बॉल ही निकली। ऐसे में Joe Root आउट होकर भी नॉट आउट रहे।
Mitchell Starc की गेंद पर आउट हुए Joe Root
आपको बता दें कि भले ही इस मैच के दौरान जो रूट को 2 मौके मिले हो, लेकिन तीसरी बार ऐसा नहीं हुआ और उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। दरअसल, Mitchell Starc की एक गेंद पर शॉट खेलने गए जो रूट की कोशिश उन्हीं पर भारी पड़ गई और बल्ले का किनारा लेकर गेंद बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की ओर उड़ गई। ऐसे में स्टीव स्मिथ ने फुर्ती दिखाते हुए दौड़ लगाई और शानदार डाइव लगाते हुए कैच लपक लिया। ऐसे में उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।