कैचों को लेकर विवादों का सिलसिला तो जैसे ऑस्ट्रेलिया के लिए थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। WTC Final 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान Shubman Gill के शॉट पर Cameron Green के कैच के बाद शुरू हुआ था और तभी से ये सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
ये भी पढ़ें: Ashes 2023 के दूसरे मैच में महज 2 रन से शतक से चूके Ben Duckett
नहीं थम रहा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का कैच को लेकर सिलसिला
Ashes 2023 के पहले मैच में भी कैमरून ग्रीन के एक कैच पर विवाद खड़ा हुआ और उस समय भी अंपायर ने आउट करार दिया था। इसके बाद दूसरे मैच की पहली इनिंग में Steve Smith द्वारा Joe Root के कैच पर भी ठीक वैसा ही हंगामा खड़ा हुआ और उस समय भी अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दे दिया था। वहीं इसी कड़ी में अब एक बार फिर Mitchell Starc का एक कैच लपका, जिसमें गेंद जमीन को छू रही थी, लेकिन इस बार थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज का पक्ष रखते हुए कैच का गलत करार दिया।
Mitchell Starc ने लपका शानदार कैच
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान Cameron Green की गेंद पर Ben Duckett ने अपरकट लगाना चाहा, लेकिन बाउंड्री के पास Mitchell Starc ने दौड़ते हुए फाइन लेग पर एक बेहतरीन कैच लपका। स्टार्क ने भागते हुए बाउंड्री पर स्लाइड मारकर कैच लपक लिया, लेकिन इस दौरान फिसलते हुए उन्होंने हाथ के सहारे खुद को रोका और इस दौरान गेंद जमीन से टच हो गई। स्टार्क ने काफी खुश थे की उन्होंने ये कैच लपक लिया है, लेकिन उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि उनकी छोटी सी गलती ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है।
ये भी पढ़ें: Ashes 2023 के दौरान 2 बार आउट होने से बचे Joe Root
थर्ड अंपायर ने लिया बल्लेबाज का पक्ष
दरअसल, इस कैच के बाद तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खिलाड़ी जमकर जश्न मनाने लगे थे, लेकिन इस बीच Ben Duckett इस कैच को लेकर थोड़ा संदेहजनक नजर आए। ऐसे में कैच का ये फैसला थर्ड अंपायर के पास गया और वहां पता लगा कि Mitchell Starc ने कैच तो सही पकड़ा था, लेकिन फिसलने के समय उनका हाथ और गेंद दोनों जमीन से टच हो रहे थे। ऐसे में जब गेंद और जमीन का संपर्क हुआ तो स्टार्क पूरी तरह कंट्रोल में नहीं थे, जिसकी वजह से थर्ड अंपायर ने इस कैच को गलत माना और Ben Duckett को नॉट आउट करार दिया।