Jonny Bairstow के साथ हो गया गजब खेला, कैच आउट के साथ अब रन आउट पर भी छिड़ गया विवाद, Watch Video!

28 जून से इंग्लैंड के लॉर्ड्स में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच Ashes 2023 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा था, जिसमें इंग्लैंड को एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में आखिरी समय तक इंग्लैंड ने लड़ने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से इस मैच को भी अपने नाम कर ही लिया।

ये भी पढ़ें: T20 Blast: “इस शॉट को क्या नाम दूं” Dan Mousley के इस शॉट को देखकर MR 360 भी हो जाएंगे हैरान, Watch Now!

bairstow020701

Jonny Bairstow का कैच आउट बना विवाद की वजह

हालांकि मैच के आखिरी दिन Jonny Bairstow के साथ तो ऐसा कुछ हो गया, जिसे ना तो वो समझ पाए और ना ही दर्शक, लेकिन बिना वजह उन्हें अपना विकेट जरूर गंवाना पड़ा। दरअसल, Cameron Green की बाउंसर गेंद पर बेयरस्टो कुछ इस तरह रन आउट हुए की कुछ समय तक तो वो खुद भी इस बात को समझ नहीं पाए की आखिर हुआ क्या? गौर करने वाली बात तो यह है कि अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम कैच आउट को लेकर विवादों में घिरी नजर आ रही थी, लेकिन अब Bairstow के रन आउट पर भी विवाद खड़ा हो गया है।

ऐसे आउट हुए Jonny Bairstow

आपको बता दें कि इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम जी जान से कोशिश कर रही थी और इसमें एक अहम भूमिका निभाते हुए इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज और विकेटकीपर Jonny Bairstow शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि दूसरी पारी का 52वां ओवर डालने Cameron Green आए और इस ओवर की आखिरी गेंद पर ग्रीन ने एक शानदार बाउंसर मारा, जिसे Bairstow ने झुक के डक कर दिया। गेंद के पार होते ही बेयरस्टो उठे और तुरंत ही क्रीज छोड़कर बाहर निकल गए।

Jonny Bairstow run out

इस दौरान Alex Carey ने गेंद को पकड़ा और तुरंत ही विकेट पर थ्रो मार दिया। गेंद जब विकेट पर लगी उस समय बेयरस्टो क्रीज से बाहर निकल चुके थे। उनकी यही गलती उनपर भारी पड़ गई और उन्हें निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा। इस दौरान वो इस रन आउट से काफी हैरान नजर आए।

ये भी पढ़ें: HAM vs ESS Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team, English T20 Blast 2023, South Group Match

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Jonny Bairstow के इस अजीबो-गरीब रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि गेंद पार होने के बाद बेयरस्टो ने क्रीज से बाहर निकलने का इशारा तक किया था और इसके बाद क्रीज पर पैरों से लाइन खींचकर ही वो बाहर निकले थे। हालांकि इसके बावजूद भी थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।

1200 675 18899987 100 18899987 1688346457949

ऐसे में उनका आउट होने किसी की समझ में नहीं आया। खुद नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes भी इस फैसले से हैरान रह गए। इस फैसले का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है और लगातार फैंस इस फैसले को गलत बता रहे हैं। जहां अब तक सोशल मीडिया पर बीते कुछ मैचों में कैच को लेकर विवाद छिड़ा हुआ था। वहीं अब बेयरस्टो के रन आउट को लेकर भी सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Ankit Singh

Ankit Singh hails from Bihar but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media And Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also with South Block Digital Channel. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, Cricket, dharam, business and other beats too. Thanks for giving me this opportunity. i am obliged and work with fullest of my ability to bring success to your organisation.