इस दौरान पहली पारी में इंग्लिश गेंदबाजों ने तो कमाल ही कर दिया। जहां Mark Wood ने 5 विकेट चटकाए। वहीं Chris Woakes के हाथ 3 सफलता लगी। इसके बाद Stuart Broad ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। ऐसे में ऑस्ट्रेलियन टीम 263 रनों पर ही ढेर हो गई। हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम की भी हालत कुछ ठीक नहीं रही और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins ने अकेले ही पूरी इंग्लिश टीम की धज्जियां उड़ा दी।
ये भी पढ़ें: Lord’s Test में शतक के साथ Steve Smith ने हासिल की एक और बड़ी कामयाबी
Pat Cummins ने चटकाए 6 विकेट
आपको बता दें कि इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी का नजारा देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का भी कुछ कम जलवा नहीं रहा। भले ही बल्लेबाजी के समय ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins इंग्लिश गेंदबाज Mark Wood के सामने बीट हो गए हो, लेकिन इसके बदले उन्होंने गेंदबाजी के दौरान इंग्लिश बल्लेबाजों पर अपना गुस्सा निकाला और 6 विकेट लेकर इंग्लिश टीम की कमर ही तोड़ दी।
Pat Cummins ने बनाया इन गेंदबाजों को अपना शिकार
पहली पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान Pat Cummins ने सबसे पहले Ben Duckett को अपना शिकार बनाया। वहीं इसके बाद कमिंस ने Harry Brook और Joe Root को भी एक के बाद एक चलता कर दिया। वहीं इसी कड़ी में कमिंस ने Moeen Ali, Mark Wood और Stuart Broad को भी चलता कर दिया। इस दौरान कमिंस मार्क वुड का विकेट लेकर सबसे खुश दिखे, क्योंकि मार्क वुड ने अपनी रफ्तार से चकमा देकर कमिंस को 0 रन पर ही पवेलियन भेज दिया था।
ये भी पढ़ें: Oval में मैदान पर कदम रखते ही Steve Smith के नाम दर्ज होगी एक और बड़ी उपलब्धि
मैच का हाल
आपको बता दें कि इस मैच की पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज Mitchell Marsh का शतक भी शामिल रहा। वहीं इस दौरान इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए Mark Wood ने 5 विकेट हासिल किए। वहीं इसके बाद दूसरे दिन की समाप्ति से पहले ही इंग्लैंड की टीम महज 237 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं।