पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड में दूसरा टेस्ट मैच शुरू तो हुआ, लेकिन पहले दिन से ही बारिश ने खेल में रुकावट डालना शुरू कर दिया। पहले दिन तो जैसे तैसे ठीक-ठाक मैच खेला भी गया, लेकिन दूसरे दिन तो बारिश ने हद ही कर दी। दूसरे दिन का मैच शुरू हुआ, लेकिन महज 10 ओवर बाद ही बारिश ने एक बार फिर अपना प्रकोप दिखाया, लिहाजा, मैच को बीच में ही रोकना पड़ा।
बार-बार हो रही इस बारिश और मैच में रुकावट से दोनों ही टीमों के खिलाड़ी काफी निराश और गुस्से भरे मूड में दिखे, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान के दमदार ऑलराउंडर Hasan Ali की तो मौज ही हो गई। मैच के दूसरे दिन बारिश के दौरान हसन अली बच्चों की तरह स्टेडियम में बारिश का मजा लेते नजर आए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Hasan Ali का वीडियो
आपको बता दें कि हाल ही में हसन अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग उनके बचपने पर खूब ठहाके लगाकर हंस रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में हसन अली स्टेडियम में बारिश में नहाते हुए बच्चों की तरह हरकतें करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि हसन अली पहले तो कवर्स को ओढ़ते है और उसे ऊपर नीचे उछालते है, तो वहीं इसके बाद कवर के ऊपर से तेज दौड़ लगाते हुए पानी में शानदार डाइव लगाते नजर आते हैं।
इस डाइव के साथ ही वो काफी देर तक स्किट करते हुए आगे की तरफ फिसलते जाते हैं और रुकने के बाद शानदार पोज देते हैं। इस दौरान हसन अली बारिश में काफी देर तक मजे लेते नजर आए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हसन अली श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड में शामिल हैं। हालांकि उन्हें दोनों ही मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है। हसन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में इस साल जनवरी में खेला था। ऐसे में आने वाले मैचों में हसन अली पाकिस्तान के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं।