वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा तीसरा वनडे मैच भारतीय टीम ने 200 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। इस मैच में वैसे तो सभी खिलाड़ियों ने भरपूर योगदान दिया, लेकिन टीम इंडिया की जीत के असली हीरो रहे भारतीय टीम के ओपनर्स Shubman Gill और Ishan Kishan, जिन्होंने ना सिर्फ धमाकेदार अर्धशतकीय पारियां खेली, बल्कि इसी के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी भी कर दी।
ये भी पढ़ें: Ashes 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बनें Gill-Kishan
आपको बता दें कि इस मैच में जहां Ishan Kishan ने 64 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 74 रन बनाए, तो वहीं दूसरी छोर से Shubman Gill ने 92 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। दोनों ने अपने निजी तौर पर अर्धशतक तो जड़ा ही, बल्कि इसी के साथ गिल और किशन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी भी कर दी और इसी के साथ एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है।
गिल और किशन की जोड़ी ने किया कमाल
दरअसल, 143 रनों की साझेदारी के साथ शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय जोड़ी Yuvraj Singh और Dinesh Kartik के नाम दर्ज था, जिन्होंने साल 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 135 रनों की साझेदारी की थी। हालांकि अब उनका ये रिकॉर्ड तोड़ते हुए गिल और किशन वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: Stuart Broad ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में हासिल किए हैं ये 10 बड़े रिकॉर्ड
मैच का हाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए, जिसके जवाब में 352 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 151 रनों पर ही ढेर हो गई, लिहाजा, भारत ने इस मैच को 200 रनों से जीत लिया और इसी के साथ सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया।