Asia Cup 2023 अब अपने फाइनल में मात्र 2 पड़ाव दूर है। इस बीच इस टूर्नामेंट के दोनों फाइनलिस्ट भी तय हो चुके हैं। ऐसे में भारतीय टीम को फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेलना है। हालांकि उससे पहले आज यानी 15 सितंबर को भारतीय टीम सुपर 4 का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है, जो कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाला है।
भले ही इस मैच में हार या जीत से कोई असर नहीं पड़ने वाला हो, लेकिन इसके बावजूद भी दर्शकों की नजरें इस मैच पर टिकी हुई हैं। ऐसे में आइए जान लेते हैं मैच का प्रीव्यू-
ये भी पढ़े: Virat Kohli: “इनके जैसा कोई नहीं”, जडेजा ने किया इशारा, Virat Kohli ने दिखाए डांस मूव्स, Watch Video!
Grab your popcorn and settle in! 🍿
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 15, 2023
Don't miss the action as India takes on Bangladesh! 💯
Tune-in to #INDvBAN in #AsiaCupOnStar
Today | 2 PM | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/iFMxISyECS
सुपर-4 में आज Team India के पास जीत की हैट्रिक लेने का बड़ा मौका
आपको बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 की शुरुआत से ही दमदार फॉर्म में नजर आ रही है। टीम इंडिया का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, लेकिन उसके बाद के सभी मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं। इसी के साथ सुपर-4 में भारतीय टीम पहले ही पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अपने 2 मुकाबले जीत चुकी है। ऐसे में आज बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया के पास सुपर-4 में जीत की हैट्रिक लगाने का अच्छा मौका है।
ये भी पढ़े: Rohit Sharma ने शाहीन अफरीदी के उड़ाए होश, पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर लिया पिछले मैच का बदला, Watch Video!
लगातार बदल रहा पिच का मिजाज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रेमदासा स्टेडियम की पिच को लेकर कोई रिपोर्ट दे पाना मुश्किल है, क्योंकि लगातार हो रही बारिश के कारण पिच का मिजाज बदलता नजर आता रहा है। इस पिच पर रनों की बारिश होने की भी संभावना है, तो वहीं विकेटों की भी लड़ी लग सकती है।
What changes will you make? 🤔#INDvBAN #CricketTwitter pic.twitter.com/65R6BZfx3J
— 100MB (@100MasterBlastr) September 15, 2023
India की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (C), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (WK), अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, शाकिब अल हसन (C), एनामुल हक (WK), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद।