शुक्रवार यानी 22 सितंबर को India और Australia के बीच होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। ये मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली Team India ने शानदार शुरुआत की और उसकी बदौलत 50 ओवर में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 300 रनों के भीतर ही समेट दिया।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
A sensational fifer for @MdShami11 in the 1st ODI as Australia are all out for 276 runs.#TeamIndia chase coming up shortly. Stay tuned.
Scorecard – https://t.co/H6OgLtww4N… #INDvAUS@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/94BglCwLgt
Team India को बनाने हैं 50 ओवर में 277 रन
आपको बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने काबिलेतारीफ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, जिसके सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों के पसीने निकल गए। कंगारू टीम की तरफ से कुछ बल्लेबाजों को छोड़ कोई भी अपना दम नहीं दिखा पाया। वहीं 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर भी कंगारू टीम का आखिरी विकेट लेकर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 276 रनों पर समेट दिया। ऐसे में अब Team India को जीत के लिए 50 ओवर में 277 रन बनाने हैं।
ये भी पढ़े: Mohammed Shami की रफ्तार के आगे Smith हुए चारो खाने चित, देखते ही देखते बिखर गई गिल्लियां, Watch Video!
🔥 Shami's five-for
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 22, 2023
✅ Bumrah bowling 10 overs
☝ Wicket for Ashwin in his comeback match
What did you make of India's bowling today? 🤔 https://t.co/lYSqU7ClA2 | #INDvAUS pic.twitter.com/ZyKNC93bMb
मैच का हाल
मैच की बात करें अगर तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान पहले ओवर से लेकर आखिरी ओवर तक भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन David Warner ने बनाए। वॉर्नर ने इस मैच में 53 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा Steve Smith ने 41(60) जबकि Marnus Labuschagne ने 39(49) रनों की पारी खेली।
वहीं भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो Mohammed Shami ने अकेले ही 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी। वहीं इसके अलावा Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin और Jasprit Bumrah को भी 1-1 सफलता हाथ लगी।