Virat Kohli: आय…हाय! कैच लेकर Virat Kohli ने किया गजब तरीके से सेलिब्रेट, अंदाज देख फैंस हो गए खुश, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Virat Kohli

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में बुधवार यानी 27 सितंबर को 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच में जहां एक तरफ आखिरी मैच का रोमांच देखने को मिला, तो वहीं दूसरी तरफ गर्मी और धूप की मार ने खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक का बुरा हाल कर दिया। हालांकि इस भीषण गर्मी में भी सभी की थकान दूर करने और उन्हें एंटरटेन करने के लिए Virat Kohli की मौजूदगी काफी थी।

ये भी पढ़े: Asian Games 2023 में दिखा Nepal का भौकाल, मंगोलिया के खिलाफ लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

इस मैच के दौरान कोहली कई मूमेंट्स पर अपनी एंटरटेनिंग हरकतों से दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आए। वहीं इस मैच में Alex Carey का कैच लेने के बाद King Kohli ने कुछ ऐसे सेलिब्रेट किया कि उनका सेलिब्रेशन भी एक चर्चा का विषय बन गया।

Virat Kohli ने लपका Alex Carey का कैच

आपको बता दें कि कोहली की तरफ से ये नजारा मैच के 37वें ओवर में देखने को मिला, जब Jasprit Bumrah के हाथ में गेंदबाजी की कमान थी। इस दौरान तक Alex Carey 11 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। ऐसे में बुमराह के ओवर की आखिरी गेंद को उन्होंने हल्के में खेलने की कोशिश की और नतीजा ये रहा कि गेंद को ऑफ साइड की ओर ठोकने की कोशिश कैरी King Kohli के हाथ में एक आसान सा कैच पकड़ा बैठे।

ये भी पढ़े: धूप और गर्मी से Steve Smith का था बुरा हाल, मैदान में लाई गई कुर्सी, Virat Kohli आकर करने लगे डांस, Watch Video!

Virat Kohli का अजब-गजब सेलिब्रेशन

दरअसल, एलेक्स कैरी का कैच लपकने के बाद विराट इतने खुश हुए की कंधा उचकाकर भागने लगे। कैच लपकने के बाद कोहली को ऐसे इतराते देख फैंस की भी हंसी छूट गई। इसके बाद उसी अंदाज मेें आगे दौड़ते हुए कोहली ने Jasprit Bumrah और Rohit Sharma को गले लगा लिया।

ये भी पढ़े: 16 साल बाद धव्स्त हुआ Yuvraj Singh का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने महज 9 गेंद में जड़ दिया अर्धशतक

गौरतलब है कि इसी मैच के दौरान जब Steve Smith गर्मी से परेशान होकर मैदान में कुर्सी पर बैठे थे, तब कोहली वहीं जाकर डांस करने लगे थे। वहीं इससे पहले भी Asia Cup 2023 के दौरान भी ऐसे कई पल देखने को मिले, जब कोहली ने अपने फनी अंदाज से लोगों को हंसाया है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On