ENG vs NZ Dream 11 Winner– दोस्तों आज इंग्लैंड वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 282 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाया। और न्यूजीलैंड को 283 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने पूरा मैच पलट कर रख दिया। केवल डेविड कन्वे और आर रविंद्र ने मिलकर 36 ओवर 2 बॉल पर पर283 रन बनाकर, इंग्लैंड को धूल चटा दिया।
कौन बना करोड़पती
आज के इस मैच में देवेश नाम का एक शख्स, जिसका टीम नंबर 11, (1196.5) लाकर dream11 में पहला स्थान हासिल किया। और पहले स्थान पर आने के कारण यह शख्स बन चुका है करोड़पति, आपको बता दें कि इस बार dream11 में एक करोड़ नहीं बल्कि डेढ़ करोड़ का इनाम था।
देवेश का ड्रीम 11 टीम
एक नजर देवेश के टीम पर डालें तो, डेविड कन्वे को अपना कप्तान तथा आर रविंद्र को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, डेविड कन्वे ने 402 पॉइंट तथा रविंद्र ने 274.5 पॉइंट दिए, जिसके चलते देवेश का टीम पहले स्थान पर आ गया
कितना सही हुआ क्रिकेट यात्री का प्रीडिक्शन
जो लोग क्रिकेट यात्री को जानते हैं, उनको पता होगा कि क्रिकेट यात्री का प्रेडिक्शन कितना सही होता है, जो आर्टिकल लिखा जाता है, उसके बाद भी जो फाइनल टीम होती है उसको टाइम से पहले टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप चैनल पर दिया जाता है।
अब आपको बता दें कि क्रिकेट यात्री का प्रिडिक्शन फिर 90% सही गया है, क्योंकि क्रिकेट यात्री ने जो टीम दिए थे, उसमें डेविड कन्वे को अपना कप्तान तथा लिविंगस्टोन को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, जिसके चलते क्रिकेट यात्री के टीम ने 858 पॉइंट किया।
अगर आपको भी रोजाना dream11 प्रेडिक्शन चाहिए, तो आज ही क्रिकेट यात्री का व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर ले, या फिर क्रिकेट यात्री का एप्लीकेशन डाउनलोड करें।