कल शनिवार यानी 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में ये हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस महामुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं और मैच की तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन अभी भी Shubman Gill को लेकर मैच में खेल पाने का सस्पेंस बना हुआ है।
डेंगू से पीड़ित होने के बाद वो अहमदाबाद तो पहुंच चुके हैं, लेकिन अभी भी ये कंफर्म नहीं है कि वो भारत बनाम पाकिस्तान मैच में खेल पाएंगे या नहीं। हालांकि अब इस बीच ICC ने इस स्टार बल्लेबाज को लेकर एक बड़ी खुशखबरी दी है, जो डेंगू से जूझ रहे गिल का हौसला बढ़ाने में काफी अहम साबित होगी।
The young India batter was stellar in September ⭐
— ICC (@ICC) October 13, 2023
More as Shubman Gill claims ICC Player of the Month honours 👇https://t.co/cQKOEsc8Jx
‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ बनें Shubman Gill
गौरतलब है कि ICC हर महीने खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन के आधार पर किसी एक को ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुनती है और उस खिलाड़ी को इस खास अवॉर्ड से नवाजा भी जाता है। ऐसे में ICC ने इस मंथ के लिए भी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का चुनाव कर लिया है और वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज Shubman Gill हैं।
बता दें कि इस लिस्ट में भारतीय गेंदबाज Mohammed Siraj और इंग्लिश बल्लेबाज Dawid Malan का नाम भी शामिल था, लेकिन आखिरकार गिल ही इस अवॉर्ड के हकदार बनें। गिल ने पूरे महीने 80 की औसत से 480 वनडे रन बनाए हैं। ऐसे में आईसीसी ने इस महीने के लिए उन्हें ही इस अवॉर्ड का हकदार बनाया है।
IND vs PAK मैच में वापसी कर सकते हैं Shubman Gill
आपको बता दें कि गिल विश्व कप से पहले ही डेंगू से ग्रस्त हो गए थे, जिसकी वजह से वो इस टूर्नामेंट के शुरूआती 2 मैच पहले ही मिस कर चुके हैं। हालांकि वो अब अहमदाबाद पहुंच चुके हैं और ऐसे में कहा जा रहा है कि गिल भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में टीम में वापसी कर सकते हैं। इसके साथ ही कल खबरें आ रही थीं कि गिल अहमदाबाद में नेट प्रैक्टिस में भी शामिल हुए थे, जिसने उनकी वापसी की उम्मीदों को और भी बढ़ा दिया है।