World Cup 2023 का 27वां मुकबला Australia और New Zealand के बीच धर्मशाला के HPCA Stadium में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन जवाब में कंगारू ओपनर्स ने अपने बल्ले के तूफान से कीवी टीम के अपने फैसले पर पछताने के लिए मजबूर कर दिया।
दरअसल, इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से David Warner और Travis Head ओपनिंग करने उतरे और उन्होंने पहले ओवर से ही अपने इरादे साफ कर दिए। इस दौरान दोनों ही ओपनर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए धर्मशाला स्टेडियम में छक्के और चौको की झड़ी ही लगा दी।
Absolute carnage by these two in Dharamshala 🔥💪🏻
— Sport360° (@Sport360) October 28, 2023
A fitting opening stand of 175-run in just 19.1 overs 👏🏻#AUSvNZ pic.twitter.com/tE11QR6BNS
Warner-Head की जोड़ी ने धर्मशाला में मचाया गदर
बता दें कि पहले ही ओवर से वॉर्नर और ट्राविस हेड ने बाउंड्री से ही बात करना शुरू किया। वहीं इसके बाद तो दोनों ने रौद्र अवतार ही ले लिया। जहां वॉर्नर ने 28 गेंदों मे अपना अर्धशतक पूरा किया तो वहीं हेड ने इसके लिए महज 25 गेंद ही लिए। हालांकि इसके बाद भी दोनों के रन मशीन की गति में कोई कमी नहीं आई और दोनों छक्के-चौको की बारिश करते रहे। वॉर्नर-हेड की जोड़ी के इस तूफान ने कीवी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए।
🚨⚠️TRAVIS HEAD RETURNS WITH A BANG 💯#AUSvNZ #CWC23 #Cricket #WorldCup pic.twitter.com/L0BerUDBsE
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 28, 2023
वॉर्नर 81 पर आउट, हेड ने जड़ा विश्व कप का डेब्यू शतक
बता दें कि दोनों ही ओपनर्स इस मैच में (AUS vs NZ) तेज गति से अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, तभी 65 गेंदों में 5 चौके 6 छक्कों की मदद से 81 रन के स्कोर पर वॉर्नर को Glenn Phillips ने अपना शिकार बना लिया। हालांकि दूसरी छोर से Travis Head का तूफान जरा भी शांत नहीं हुआ और देखते ही देखते उन्होंने महज 59 गेंदों में अपना डेब्यू विश्व कप शतक जड़ दिया।
इस मैच के दौरान Travis Head ने 67 गेंदों पर 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद उन्हें भी Glenn Phillips ने अपनी फिरकी का शिकार बना लिया और दोनों की तूफानी पारी समाप्त हो गई।