Jasprit Bumrah की घातक गेंदबाजी से दुनिया के हर दिग्गज बल्लेबाजों को डर लगता है। उनके किलर यॉर्कर के सामने टिक पाना सबके बस की बात नहीं होती है। अपने हर एक मैच के दौरान उनकी गेंदबाजी में घातक यॉर्कर की झलक दिख ही जाती है।
ऐसा ही कुछ नजारा बुमराह की तरफ से रविवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी देखने को मिला, जब उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Mark Wood को अपने किलर यॉर्कर का शिकार बना लिया। उनकी गेंदबाजी को देख वुड के तो होश ही उड़ गए।
Jasprit Bumrah ने घातक यॉर्कर से Mark Wood के उड़ाए होश
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह की तरफ से ये शानदार नजारा मैच के 35वें ओवर में देखने को मिला, जब उनके सामने स्ट्राइक पर थे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Mark Wood। इस दौरान इस ओवर की पांचवीं गेंद को बुमराह ने सीधे वुड के पैरों के बीच डाल दिया, जिससे बचने के लिए वुड ने बल्ला लगाया। हालांकि तबतक बहुत देर हो चुकी थी। बल्ला गेंद तक पहुंचने से पहले ही बुमराह की घातक यॉर्कर ने वुड की गिल्लिया बिखेर दी।
Jasprit Bumrah ने चटकाए 3 विकेट
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह ने कुल 3 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ वुड को ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के तूफानी ओपनर Dawid Malan को भी क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। वहीं इसके अलावा बुमराह ने Joe Root को भी LBW कर पवेलियन रवाना कर दिया।
वहीं मैच की बात करें तो भारत ने इस मैच में इंग्लैंड के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम महज 129 रनों पर ही ढेर हो गई। ऐसे में टीम इंडिया ने इस मैच को 100 रनों से जीत लिया। विश्व कप 2023 में ये भारतीय टीम की लगातार छठी जीत थी और इसके साथ ही भारतीय टीम प्वाइंट टेबल में पहले पायदान पर पहुंच चुकी है।