World Cup 2023 अब आखिरकार अपने अंतिम स्टेज पर पहुंच गया है। इस टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के रुप में दो फाइनलिस्ट टीमें भी मिल चुकी है, जिनके बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस महामुकाबले के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और दूर-दूर से इस महामुकाबले का एक्शन लाइव देख पाने के लिए अहमदाबाद पहुंच रहे हैं।
हालांकि फाइनल मैच के लिए फैंस का ये क्रेज उनपर काफी महंगा पड़ने वाला है, क्योंकि इस महामुकाबले के क्रेज को देखते हुए अहमदाबाद के होटलों और रेस्तरां का किराया आसमान छूने लगा है। भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस मैच को देखने के लिए लगातार अहमदाबाद पहुंच रहे है, जिसके लिए सुरक्षा से लेकर बाकी सभी इंतजाम भी पूरे कर लिए गए हैं। इस बीच होटलों के किराए में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
#WATCH | Gujarat: On the increase of hotel rent due to the ICC World Cup Final scheduled in Ahmedabad, President of the Federation of Hotel & Restaurant Association of Gujarat, Narendra Somani says, "India has reached the finals and the excitement is seen not just in India but… pic.twitter.com/imTxieOXeQ
— ANI (@ANI) November 16, 2023
फाइनल मैच से पहले होटलों के किराए में आई भारी उछाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए देश-विदेश से फैंस के जुटने की उम्मीद के साथ ही अहमदाबाद के होटलों और रेस्तरां के किरायों को काफी ज्यादा बढ़ा दिया गया है। बता दें कि होटल किराए में बढ़ोतरी पर फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ गुजरात के अध्यक्ष नरेंद्र सोमानी ने कहा कि “भारत फाइनल में पहुंच गया है और उत्साह सिर्फ भारत में ही नहीं देखा जा रहा है। बल्कि पूरे देश में इसका उत्साह देखा जा सकता है। दुबई, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से लोग यहां आकर मैच देखने के इच्छुक हैं तो वहीं 20,000 रुपये वाले कमरों की कीमत अब 50,000 रुपये से 1,25,000 रुपये हो गई है।”
THE GRAND CELEBRATION ON 19TH NOVEMBER…!!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 16, 2023
– Closing Ceremony of the World Cup.
– Indian Air Force will perform an air show.
– Bollywood stars will attend the match.
– PM Narendra Modi will attend the match. pic.twitter.com/plX3khQukr
फाइनल मैच के लिए होगी खास तैयारी
बता दें कि इस फाइनल मुकाबले को और भी शानदार बनाने के लिए कुछ खास तैयारियां की गई हैं, जिसमें एयर शो भी शामिल है। भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ फाइनल मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर अपना एयर शो पेश करेगी। वहीं इसके साथ ही इस मैच के दौरान कई दिग्गज स्टार्स और सितारें भी मैच के आनंद को चार गुना बढ़ाते नजर आएंगे।
वहीं एयर शो के अलावा खबरें यह भी आ रही हैं कि पीएम मोदी भी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच देखने के लिए 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच सकते है। इतना ही नहीं बल्कि इस महामुकाबले में कई दिग्गजों और सितारों की एंट्री की खबरें भी आ रही हैं।