World Cup 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है, जहां कल 19 नवंबर यानी रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। ये मैच अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस खिताबी मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें अपनी पूरी तैयारी कर चुकी हैं और फैंस भी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने की कोशिश करती नजर आएंगी, क्योंकि इस मैच के साथ जहां ऑस्ट्रेलिया अपने छठे तो वहीं भारत अपने तीसरे विश्व कप ट्रॉफी जीतने की उम्मीद से मैदान पर उतरेगा। ऐसे में ये कल का ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक साबित होने वाला है, जिसपर सबकी नजरें टिकी रहने वाली हैं। तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों की चलती है या गेंदबाज अपना कमाल दिखाते हैं –
Five match-ups, 10 game changers 😲
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 18, 2023
The destiny of the #CWC23 Final could well be decided by these epic face-offs on the field 👊
👉 https://t.co/FHWpg6vmvZ pic.twitter.com/sEexIwQK7I
SA vs AFG Pitch Report: अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाज बरसाएंगे रन या गेंदबाजों का होगा बोलबाला?
आपको बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर मानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाज तेजी से रन बना सकते हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कल के मैच में क्रिकेट फैंस को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि बीच के ओवर्स में नई गेंद से तेज गेंदबाज और स्पिनर्स को भी खूब फायदा मिलता है, जिससे वो विकेट निकाल पाने में सक्षम हो पाते हैं।
World Cup 2023 के लिए भारत की प्लेइंग स्क्वाड
रोहित शर्मा (C), हार्दिक पांड्या (VC), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड
पैट कमिंस (C), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।