IPL 2024 की शुरूआत से पहले ही सभी टीमों ने अपने स्कवॉड में बड़े-बड़े बदलाव करके सभी को चौका दिया है। इसमें भी सबसे ज्यादा हैरान करने वाला बदलाव रहा Hardik Pandya का गुजरात टायटंस का साथ छोड़ Mumbai Indians में शामिल हो जाना। हार्दिक के इस फैसले से फैंस तो हैरान हैं ही, साथ ही कई क्रिकेटर भी चौक गए हैं, क्योंकि उनका कप्तानी में Gujarat Titans ने जहां एक बार ट्रॉफी जीत रखी है।
वहीं दूसरी बार रनर अप टीम बन चुकी है। ऐसे में उनका ये फैसला सबकी समझ के पार जा रहा है। कुछ फैंस तो पांड्या के इस फैसले के बाद उनपर बैन तक लगाने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पांड्या के बाद Shubman Gill को GT का नया कप्तान बनाया गया है। ऐसे में कप्तानी पाते ही गिल ने इशारों-इशारों हार्दिक पांड्या पर तंज कस दिया है।
😍 From a dreamy eyed fanboy of the IPL to a captain of the Gujarat Titans! Aapdo Shubman is raring to own his latest designation! Hear his first words from a brand new chapter… 💙#TitansFAM, ready for a new era of leadership? 💙#AavaDe pic.twitter.com/vmIN7I4LQY
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 29, 2023
Shubman Gill ने पांड्या पर कसा तंज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात टाइटंस के कप्तान बनने के बाद Shubman Gill का पहला बयान सामने आया है, जिसका वीडियो खुद गुजरात फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गिल सबसे पहले गुजरात को इस जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद करते हैं। वहीं इसके साथ ही वो कहते हैं कि, “कप्तानी भरोसे के साथ मिलती है। इसके लिए कठोर मेहनत, टीम के लिए समर्पण और वफादार रहना होता है।” वहीं गिल आगे कहते हैं कि, “मैंने कई सफल खिलाड़ियों के साथ खेलना है, मैंने सभी से काफी अनुभव लिया है, जो मुझे कप्तानी में काम आएगा।”
फैंस दे रहे हैं जमकर प्रतिक्रिया
गिल के इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। जहां कुछ फैंस उनके कप्तान बनने पर उन्हें बधाई दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ अन्य फैंस का कहना है कि गिल ने अपने बयान में जो वफादार रहने वाली बात कही है, वो हार्दिक पांड्या के लिए है। फैंस का कहना है कि गिल ने इशारों ही इशारों में पांड्या पर तंज कसा है। बता दें कि पांड्या के मुंबई में जाने से GT के फैंस तो खफा हैं ही, साथ ही MI में भी उनके आते ही अनबन की खबरें आना शुरू हो गई हैं। दरअसल, हार्दिक के मुंबई में शामिल होते ही Jasprit Bumrah ने मुंबई इंडियंस और बाकी सभी खिलाड़ियों को ट्विटर से अनफॉलो कर दिया है।