रविवार को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसमें कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से हीरो रहे Shai Hope जिन्होंने नाबाद 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
वहीं दूसरी तरफ इंग्लिश टीम को हरवाने का क्रेडिट Sam Curran को जाता है, जिन्होंने दिल खोलकर रन लुटाए। सैम करन इस मुकाबले के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए, जिनकी गेंद पर कैरेबियाई बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की और उनकी इस खराब गेंदबाजी का खामियाजा इंग्लिश टीम को चुकाना पड़ा।
When Shai is in the middle, West Indies always have Hope 😎 #WIvENG pic.twitter.com/3GgQCBlMzh
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 3, 2023
England ने वेस्टइंडीज को दिया था 326 रनों का लक्ष्य
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों ने रनों की गति को शुरूआत से ही कम नहीं होने दिया। ओपनिंग से लेकर मीडिल ऑर्डर तक बल्लेबाजों ने सूझ भरी बल्लेबाजी की और Harry Brook ने 72 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 71 रनों की शानदार पारी खेली। ऐसे में 50 ओवर में इंग्लिश टीम 325 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। इस दौरान Sam Curran ने भी 25 गेंदों पर 38 रनों का योगदान दिया, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
It's going to the wire!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 3, 2023
West Indies 280/5 after 45 overs – 46 needed from 30 balls for victory #WIvENG
महज 2 रनों से सेंचुरी लगाने से चूके Sam Curran
बता दें कि इसके जवाब में कैरेबियाई टीम ने भी शुरूआत से ही अटैकिंग पारी खेलना शुरू किया और सैम करन उनका पहला और सबसे पसंदीदा टारगेट बने। इस मैच के दौरान Sam Curran ने 9.5 ओवर में 98 रन लुटाए। ऐसे में वो रनों की सेंचुरी लुटाने से महज 2 रन से चूक गए। इसके साथ ही अब सैम करन वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए है।
HOPE WINS IT WITH BACK-TO-BACK SIXES – WHAT A CHASE! 🔥
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 3, 2023
West Indies' highest successful chase on home soil! https://t.co/KqUIyjurl5 | #WIvENG pic.twitter.com/fVZkmj1QQw
वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से दर्ज की जीत
बता दें कि इस मैच में वेस्टइंडीज की पारी को धमाकेदार शुरूआत करते हुए ओपनिंग से ही Alick Athanaze ने 65 गेंदों में 9 चौके-2 छक्कों की मदद से 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं इसके बाद Shai Hope ने 83 गेंदों पर 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 109 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही Romario Shepherd ने भी महज 28 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 49 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।