ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जा रहा है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए David Warner ने शतक भी जड़ दिया। हालांकि दूसरी तरफ पाक टीम के 2 गेंदबाजों ने डेब्यू मैच में ही कमाल की गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया।
दरअसल, इन 2 पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 71 साल के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट के लिए ये कारनामा कर दिखाया है। दरअसल, पाकिस्तान टीम के लिए डेब्यू करने वाले गेंदबाजों ने पहली बार एक ही पारी में 8 विकेट झटका लिए हैं। ऐसा कारनामा पाकिस्तान की तरफ से आजतक नहीं हुआ था। ऐसे में दोनों युवा गेंदबाजों ने डेब्यू मुलाकात में ही दुनियाभर में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर दिखाया है।
Following Aamir Jamal's six-fer, Pakistan finish Day Two at 132-2 trailing by 355 runs 🏏#AUSvPAK pic.twitter.com/sHCrsjYqic
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 15, 2023
71 साल में पहली बार पाकिस्तानी गेंदबाजों ने किया ऐसा कारनामा
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में ही धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला। यहीं कारण है कि कंगारू बल्लेबाजों ने पहली पारी में लगभग 500 रनों तक का स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि इस दौरान जहां एक तरफ पाक टीम के अनुभवी बल्लेबाज कंगारू बल्लेबाजों के सामने पानी भरते नजर आए, तो वहीं 2 युवा गेंदबाजों ने 8 विकेट लेकर कमाल कर दिया।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं- Aamer Jamal और Khurram Shahzad की। दोनों ही खिलाड़ियों के लिए ये दौरान उनके इंटरनेशनल करियर का डेब्यू मुकाबला है। इस मुकाबले की पहली पारी में जहां Aamer Jamal ने 6 विकेट हासिल किए, तो वहीं खुर्रम शहजाद ने 2 विकेट अपने नाम किए।
मैच का हाल
मैच की बात करें अगर तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ही अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए 487 रन बना दिए हैं। इस दौरान David Warner ने अकेेले ही 211 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 164 रनों की पारी खेली। वहीं उनके अलावा Mitchell Marsh ने भी 107 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 90 रन बनाए।
वहीं जवाब में दूसरे दिन की समाप्ति तक पाकिस्तान टीम ने 2 विकेट गंवाकर 132 रन बना लिए हैं। इस दौरान पाक टीम ने Abdullah Shafique और Shan Masood जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों का विकेट गंवाया है। वहीं फिलहाल Imam-Ul-Haq और Kurram Shahzad मैदान पर टिके हुए हैं।