RR vs GT Dream11 Winner: पहले ही टीम ने मारी बाजी, बना दिया रातों -रात 3 करोड़ का मालिक, आया था 899.5 पॉइंट

RR vs GT के बीच IPL 2024 का 24 वां मैच Sawai Mansingh Stadium, Jaipur  में खेला गया, जिसमें सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 196 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाया। और गुजरात टाइटंस को 197 रनों का लक्ष्य दिया। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 19997 विकेट के नुकसान पर बनाया, और इस मैच को जीत लिया, गुजरात टाइटंस इस मैच को तीन विकट से जीता।

कौन बना करोड़पती

आज के इस मैच में फिर से एक बार 899.55 लाकर एक युवक 3 करोड रुपए जीता है, बता दे आपको 3 करोड़ तथा दूसरे तीसरे रन पर आने वाले को एक-एक करोड रुपए का प्राइज़ मिला है, पहले बैंक पर आने वाले का 899.5 पॉइंट तथा दूसरे टाइम पर आने वाले का 896 पॉइंट और तीसरे नंबर पर आने वाले का 890.5 पॉइंट है।

ड्रीम 11 टीम

बात करें इसी वक्त के dream11 टीम की तो संजू सैमसन को इसने अपना कप्तान का था रियान पराग को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, संजू सैमसन ने 218 पॉइंट तथा रियान पराग ने 157.5 पॉइंट दिया, तब जाकर इसी वक्त का 899.5 पॉइंट बना, और पहले रैंक पर आकर करोड़पति बन गया।

अगर आप भी dream11 में टीम लगते हैं, और आपको अच्छा टीम नहीं मिल पाता है तो अभी ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल जहां पर रोजाना हर मैच का टीम टॉस के बाद मिल जाएगा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..