RR vs PBKS Dream 11 Winner: इस युवक की पहली ही टीम ने बदल दी इसकी किस्मत! 59 रुपए से बना दिया करोड़पति, देखें ड्रीम 11 टीम

RR vs PBKS  के बीच IPL 2024 का 65th MATCH 15 MAY को Barsapara Cricket Stadium, Guwahati में खेला गया, सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 144 रन 9 विकेट का नुकसान पर बनाया, और पंजाब किंग्स को 145 रनों का लक्ष्य दिया, बता दे पंजाब किंग महज 18.5 ओवर में ही 145 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाकर इस मैच को जीत लिया है। यह मैच राजस्थान रॉयल्स 5 विकेट से हार गई।

कौन बना करोड़पति

कोई सी भी टीम मैच जीते या हारे, लेकिन dream11 में रोजाना दो लोग करोड़पति बन रहे हैं, जी हां आज भी दो लोग करोड़पति बने हैं, जो सबसे टॉप यानि पहले रैंक पर आया है उसने दो करोड रुपए जीता है, और जो उसके नीचे यानी कि दूसरे नंबर पर आया है वह एक करोड रुपए जीता। पहले रैंक पर आने वाले का 877 पॉइंट आया है, तथा दूसरे रैंक पर आने वाले का 873 पॉइंट आया।

ड्रीम 11 टीम

बात करें dream11 टीम की तो, जिस युवक का 877 पॉइंट आया है, उसने सैम कुररन को अपना कप्तान तथा रियान पराग को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, सैम कुररन ने कप्तान के पद पर 296 पॉइंट तथा रियान पराग ने वॉइस कप्तान के पद पर 120 पॉइंट दिया. ‘

अगर आप भी dream11 में टीम लगते हो, तो आज ही ज्वाइन करो क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल, जहां पर रोजाना टॉस के बाद एक फाइनल टीम दिया जाता है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..