T20 World Cup 2024 के तीसरे मुकाबले में आज सोमवार, 3 जून को नामिबिया और ओमान के बीच इस मेगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला खेला गया, जो बेहद ही रोमांचक रहा। इस मुकाबला का फैसला सुपर ओवर में हुआ, जिसमें नामिबिया ने शानदार जीत दर्ज की। ऐसे में इस जीत के साथ नामिबिया ने इस टूर्नामेंट में अभियान की शुरूआत ही शानदार जीत से की है।
109 रनों पर ढेेर हो गई थी Oman
बता दें कि इस मुकाबले (NAM vs OMA) में टॉस हारने के बाद ओमान पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, जिसके तहत वो बड़ा लक्ष्य हासिल करना चाहते थे, लेकिन मैच की शुरूआती 2 गेंदों पर ही उन्हें लगातार 2 झटके लग गए। दरअसल, ट्रंपलमैन ने ओमान के सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति और कप्तान आकिब इलियास को पारी की पहली दो गेंदों पर एलबीडब्लू कर पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद उन्हें तीसरा झटका भी महज 10 रन के स्कोर पर ही लग गया, जिसके बाद जीशान मसूद 20 गेंदों पर 22 और खालिद ने 39 गेंदों पर 34 रनों की पारी के साथ टीम के लिए शानदार पारियां खेली। हालांकि इसके बाद एक बार फिर ओमान ने विकेट गंवाना शुरू कर दिया, जिसके बदौलत ओमान की पूरी टीम 2 गेंद रहते ही 109 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
टाई हुआ मैच
110 रनों का पीछा करने उतरी नामिबिया को भी पहला झटका तो शून्य पर ही लग गया। हालांकि इसके बाद निकोलस डेविन और जैन फ्रीलिंक ने शानदार साझेदारी की। डेविन ने 31 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली, तो वहीं फ्रीलिंक ने 48 गेंदों पर 45 रन बनाए।
हालांकि इसके बाद नामिबिया के विकटों की लाइन ही लग गई और कोई भी बल्लेबाज 10 रनों का आंकड़े तक भी ना पहुंच सका। नतीजा ये रहा कि नामिबिया की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर महज 109 रन बना पाई। ऐसे में ये मुकाबला टाई रहा।
सुपर ओवर में जीती नामिबिया
बता दें कि ये मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर मुकाबला हुआ, जिसमें नामिबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 रन बनाए। हालांकि इसके जवाब में ओमान की टीम महज 10 रन ही बना सकी। ऐसे में इस रोमांचक मुकाबले में आखिरकार नामिबिया ने इस मैच को अपने नाम कर लिया।