T20 World Cup 2024 का आगाज हो चुका है और इस मेगाटूर्नामेंट का चौथा मुकाबला आज 3 जून को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 8 बजे से खेला जाना है। हालांकि इस मुकाबले से पहले श्रीलंका टीम के कप्तान वनिंदु हसरंगा ने बताया है कि उन्हें और उनकी टीम को इस मुकाबले से पहले स्टेडियम तक पहुंचने के लिए कठिन मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
श्रीलंका टीम को स्टेडियम पहुंचने में लगे 90 मिनट
गौरतलब है कि इस मेगाटूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुआ है और यहां मुकाबले के लिए पहुंची सभी टीमों को अलग-अलग होटलो में ठहराया गया है। ऐसे में श्रीलंका टीम को न्यूयॉर्क स्टेडियम से 90 मिनट की दूरी पर रुकवाया गया है। इसी वजह से हसरंगा एंड कंपनी को नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
हसरंगा ने स्टेडियम तक पहुंचने की मुश्किलों का खुलासा करते हुए बताया है कि, “नहीं, अगर हम रोशनी के नीचे खेलते हैं, तो हम 10:30 बजे रोशनी के नीचे सब कुछ तैयार करते हैं। एकमात्र चिंता यह है कि हमें मैदान पर जल्दी आना होगा। हमें सुबह साढ़े सात बजे आना पड़ा क्योंकि हम मैदान से काफी दूर थे। मैदान पर पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगता है। यही हमारी एकमात्र चिंता है।”
दोनों टीमों की पहली भिड़ंत आज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका और साउथ अफ्रीका (SL vs SA) दोनों टीमों के लिए ये इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला है, इसलिए दोनों ही टीमें जीत के साथ ही अपने अभियान का आगाज करना चाहेंगी। ऐसे में जाहिर तौर पर ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है।