T20 World Cup 2024 में बीती रात यानी 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 6 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय टीम 20 ओवर में महज 119 रन ही बना सकी थी, लेकिन अंत में अपनी शानदार गेंदबाजी के बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को महज 113 रनों पर ही रोक दिया और इस स्कोर को डिफेंड करते हुए कमाल की जीत दर्ज की।
हालांकि कम स्कोर होने के बावजूद आखिर ऐसा क्या जादू हो गया। तो आपको बता दें कि कम स्कोर के बावजूद रोहित शर्मा ने अपनी टीम को हौसला बनाए रखा। उन्होंने अपनी टीम को एक खास मंत्र दिया, जिसपर सभी ने अमल किया और फिर ये मैच जीतने में कामयाब रहे।
Rohit Sharma ने ऐसे बनाए रखा टीम का हौसला
गौरतलब है कि 119 रन का स्कोर काफी कम था, वो भी पाकिस्तान जैसी टीम के सामने। टीम के सभी खिलाड़ियों को ये पता था, जिससे वो थोड़ा चिंतित थे, लेकिन हिटमैन ने टीम को बांधे रखा। उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो पिछले गेम की तुलना में यह अच्छा विकेट था। ऐसी गेंदबाजी लाइन-अप के साथ काम करने के लिए आप आत्मविश्वास महसूस करते हैं1 उनकी बल्लेबाजी के बीच में हमने सभी को एक साथ बुलाया और कहा कि अगर यह हमारे साथ हो सकता है (80/3 से 119 पर ऑलआउट), तो ये उनके साथ भी हो सकता है। हर किसी का थोड़ा सा योगदान ही बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है।”
ऐसा रहा मुकाबला
बता दें कि IND vs PAK मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और भारतीय टीम 19 ओवर में महज 119 के स्कोर पर ढेर हो गई। वहीं 120 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत तो ठीक रही, लेकिन इसके बाद उन्हें संभलने का मौका ही नहीं और 20 ओवर में पाक टीम महज 113 रन ही बना सकी। ऐसे में उन्हें 6 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।