IPL 2023 Purple Cap: IPL के 21 मैच होने के बाद अब कौन हैं पर्पल कैप की रेस नबर 1, देखिये टॉप 5 लिस्ट!

Advertisement

IPL के 21 मैच होने के बाद अब कौन हैं पर्पल कैप की रेस नबर 1- इंडियन प्रीमियर लीग 2023 को लेकर इन दिनों भारत में काफी उत्साह है। 21 मैचों के बाद 10 विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर पर्पल लिस्ट में सबसे आगे हैं।

गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने इस सूची में दूसरे स्थान पर रहते हुए चार मैचों में नौ विकेट लिए हैं।

खास बात यह है कि पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह अब 4 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं। जहां तक पर्पल की रेस की बात है तो वह पांचवें स्थान पर हैं।

Purple Cap 2023 लेटेस्ट लिस्ट

10- युजवेंद्र चहल, मैच (4)
9- राशिद खान, मैच (4)
9- मार्क वुड, मैच (3)
7- अल्जारी जोसफ, मैच (4)
7- अर्शदीप सिंह, मैच (4)

पर्पल कैप पुरस्कार आईपीएल के अंत में दिया जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। ऑरेंज कैप की तरह यह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।

पर्पल कैप आखिरी बार किसेदी गई थी?

आईपीएल 2022 के दौरान भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप जीती थी। उन्होंने जिस राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेला, उससे 27 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें- IPL 2023, LSG vs PBKS: KL Rahul ने बताई Punjab Kings के खिलाफ हारने की वजह, कहा- हमनें कम रन बनाए…

Advertisement
Cricketyatri का Whatsapp चैनल फॉलो करें

Sumit एक सपोर्ट जर्नलिस्ट हैं, सुमित को क्रिकेट मे काफी दिलचस्पी है, इसीलिए सुमित Cricketyatri के माध्यम से अपना अनुभव लोगों तक पहुचा पा रहे हैं