IPL 2023: Qualifier-2 में MI और GT के इन खिलाड़ियों पर टिकी हैं सबकी नजरें, इस सीजन में शानदार प्रदर्शन से किया है सबको हैरान

Ankit Singh
Published On:
Qualifier-2

IPL 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव से बस एक कदम दूर है। ऐसे में आज यानी 26 मई को Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में Mumbai Indians VS Gujarat Titans के बीच Qualifier-2 मैच खेला जाना है। इस मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि आज का ये मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो मैच होने वाला है और इस मैच से आज ये फैसला हो जाएगा कि IPL 2023 Final में Chennai Super Kings के साथ किस टीम की भिड़ंत होगी।

Mumbai Indians

MI के इन खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें

आपको बता दें कि वैसे तो इस सीजन में अब तक MI Paltan के सभी प्लेयर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ प्लेयर्स ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक अपने दम पर MI को कई मैचों में जीत दिलाई है। ऐसे में इन खिलाड़ियों पर सबकी नजरें जरुर टिकी होंगी।

सुर्या कुमार यादव (Surya Kumar Yadav)

कैमरून ग्रीन (Cameron Green)

आकाश मेढ़वाल (Akash Madhwal)

Gujarat Titans

GT के इन खिलाड़ियों से होगा MI को खतरा

MI के प्लेयर्स भले ही दमदार हो, लेकिन शानदार प्रदर्शन के मामले में गुजरात के प्लेयर्स भी कुछ कम नहीं हैं। ऐसे में गुजरात के पास भी कुछ ऐसे दमदार खिलाड़ी हैं, जिनसे आज के मैच में MI को खतरा हो सकता है। ये खिलाड़ी बन सकते हैं GT के लिए Game Changer-

शुभमन गिल (Shubman Gill)

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

राशिद खान (Rashid Khan)

20230525 230148

आज का मैच होगा बेहद महत्वपूर्ण

गौरतलब है कि आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है, क्योंकि जहां एक तरफ आज जीतने वाली टीम IPL 2023 Final के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, तो वहीं दूसरी तरफ आज के मैच में हारने वाली टीम के लिए IPL 2023 का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On