इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेला जा रहा Ashes 2023 का पहला मुकाबला समाप्त हो चुका है और इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से मात दे दी है। ये मैच पहले ही दिन से काफी रोमांचक बना रहा और पांचवें दिन आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने जीत का सेहरा अपने सिर बांध लिया। भले ही आखिरी दिन इंग्लैंड की टीम मैच हार गई हो लेकिन इसके बावजूद भी इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आखिरी दिन भी बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया।
ये भी पढ़े: दौलत के मामले में सितारों से कम नहीं हैं Ravichandran Ashwin
Ben Stokes ने Usman Khawaja को बनाया अपना शिकार
इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes की भी तारीफ होनी चाहिए, जिन्होंने पहली पारी के हीरो रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Usman Khawaja को एक और शतक जड़ने से रोक दिया। इस दौरान बेन स्टोक्स ने चतुराई भरी गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए Khawaja को बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया। उनकी सूझबूझ के आगे ख्वाजा की एक ना चली और वो एक और शतक लगाने से चूक गए।
Ben Stokes के स्लोवर से मात खा गए ख्वाजा
आपको बता दें कि Usman Khawaja ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए पहली ही पारी में शतक जड़ दिया। इसके बाद वो दूसरी पारी में भी शतक की तरफ तेज रफ्तार से बढ़ रहे थे, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उनका उम्मीदों पर पानी फेर दिया और 66 रनों के स्कोर पर उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया। आपको बता दें कि दूसरी पारी के 72वें ओवर में स्टोक्स ने पांच गेंदें जैसे-तैसे डाल ली।
ये भी पढ़े: Joe Root ने दिखाया Scott Boland को बल्लेबाजी का क्लास, Watch Video!
वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने चतुराई दिखाते हुए गेंद को उंगलियों से घुमाते हुए तेज रफ्तार की जगह स्लोवर गेंद डाल दी। ख्वाजा इस गेंद पर शॉट मारने का पहले ही मन बना चुके थे, लेकिन स्लोवर को देखते ही उन्होंने इसे रोकने का प्रयास किया। हालांकि गेंद अंदर को घुमी और बल्ले के किनारे से टकराकर सीधे विकेट की गिल्लियां उड़ा गई। इस तरह ख्वाजा बेन स्टोक्स की चाल समझ नहीं पाए और आसानी से उन्हें अपना विकेट दे बैठे।