England और Australia के बीच आज से Ashes 2023 के महामुकाबले का आगाज होना है। आज यानी 16 जून 2023 को दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जाना है, जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच का ये मैच आज दोपहर 3:30 से बर्मिंघम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं।
ये भी पढ़ें: Shubman Gill पर टूटा ICC का कहर
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने जीता हालिया मैच
गौरतलब है कि हाल ही में इंग्लैंड ने Ireland के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच खेला था, जिसमें इंग्लैंड ने बड़ी जीत दर्ज की थी। इस दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में जबरदस्त धमाल किया था। वहीं दूसरी तरफ हाल ही में WTC 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भी टीम इंडिया को 209 रनों से मात दे दी।
इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही सराहनीय प्रदर्शन किया था। ऐसे में दोनों टीमें बेहतरीन फॉर्म से गुजर रही है और ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, जिसपर सबकी निगाहें टिकी हैं।
ये भी पढ़ें : BAN vs AFG: डेब्यू मैच में Afghanistan के इस युवा गेंदबाज ने रचा इतिहास, मैच की पहली ही गेंद पर चटकाया विकेट
England-Australia Head To Head में किसका पलड़ा भारी?
आपको बता दें कि अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 72 एशेज सीरीज खेले जा चुके हैं, जिसमें से 34 सीरीज में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है, जबकि इंग्लैंड को इन सभी मुकाबलों में से 32 सीरीज में जीत मिली है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 6 सीरीज ड्रॉ रही है। वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी एशेज सीरीज 2021-22 की बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से मात दे दिया था।